दुबई में माइक्रोसौफ्ट कंपनी की नौकरी छोड़ कर मुंबई आ कर बौलीवुड से जुड़ने वाली कुबरा सैट ने लंबा संघर्ष किया है. ‘रैडी’, ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘आई लव एन वाय’, ‘सुलतान’ जैसी फिल्मों में छोटेछोटे किरदार निभाने वाली कुबरा इन दिनों अचानक सुर्खियों में हैं और इस का श्रेय जाता है ‘नैटफिलिक्स’ पर प्रसारित वैब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को, जिस में कुबरा सैट ने एक ट्रांसजैंडर बार डांसर कुकू का किरदार निभा फ्रंट न्यूडिटी का सीन कर हंगामा मचा दिया. यह वैब सीरीज विक्रम चंद्रा की 2006 की इसी नाम की किताब पर आधारित है.

प्रस्तुत हैं, कुबरा सैट से हुए कुछ सवालजवाब:

अच्छी नौकरी छोड़ कर अभिनय की तरफ मुड़ने के पीछे कोई खास वजह रही?

मैं नौकरी करते हुए भी रेडियो पर शो कर रही थी. मुझे अभिनय का शौक बचपन से था. जब मेरी छुट्टियां चल रही थीं, तब मुझे एक ‘ब्यूटी पीजेंट’ का हिस्सा बनने का अवसर मिला. उस के बाद मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में सिर्फ कैमरे के सामने से गुजरने का सीन करने को मिला, तो मैं ने कर लिया. फिर मैं ने सोचा कि इस संकोच के साथ नौकरी क्यों की जाए. अत: मैं ने नौकरी छोड़ कर खुद को अभिनय के क्षेत्र में आजमाने की सोची.

सोचा यदि अभिनय के क्षेत्र में सफलता नहीं मिली, तो दोबारा नौकरी कर लूंगी. फिर दुबई छोड़ कर मुंबई आ गई.

जब आप छोटे किरदार निभा रहीं थीं, उस वक्त लोगों से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं?

कोई कुछ नहीं कह रहा था. जब मैं ने फिल्म ‘रैडी’ की तो भी खुश थी, जबकि लोगों ने मुझ से कहा था कि यह गलत कदम है. आप टाइप कास्ट हो जाएंगी. पर मैं आत्मविश्वास से भरी थी कि मैं ने सही कदम उठाया है. मगर मैं अति आत्मविश्वासी नहीं हूं. मुझ में ओवरकौन्फिडैंस नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...