मराठी फिल्म इंडस्ट्री पौपुलर सिंगर गीता माली की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. हाल ही में मराठी प्लेबैक सिंगर गीता यूएस से लौटकर अपने घर लौट रही थीं, जिस दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. आइए आपको बताते हैं हादसे की पूरी कहानी...
मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ हादसा
मराठी प्लेबैक सिंगर गीता माली की मौत मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ. खबरों के अनुसार, हाल ही में मराठी प्लेबैक सिंगर गीता माली यूएस से लौटी थी, जिसके बाद वह अपने घर नाशिक जा रही थीं. वहीं इसी दौरान एक गीता की कार सड़क के किनारे खड़ी कंटेनर में टकरा गई. कार में बैठी पौपुलर सिंगर गीता माली और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर दीपिका-रणवीर ने किया कुछ ऐसा, फैन्स ने की तारीफ
हालत बिगड़ने से हुई मौत
हादसे के तुरंत दोनों को शाहपुर रूरल हौस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डौक्टर के ट्रीटमेंट के दौरान गीता की हालत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई.
