85 किलो वजन की भव्या को अपने भारी शरीर से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वह आत्मविश्वास से भरी हुई है और उसका मानना है किसी भी इंसान को उसकी खूबियों से परखना चाहिए ना कि खूबसूरत शरीर से. भव्या की जिंदगी में ज्यादा वजन होने की वजह से क्याक्या प्रौब्लम आती है और उसका सामना वह किस तरह से करती है? इसे दिलचस्प कहानी के रूप में दिखाया जा रहा है.
भव्या का किरदार निभाने वाली प्रीशा धतवालिया ने इस सीरियल में काम करने के लिए खास तौर पर अपना 10 किलो वजन बढ़ाया है. क्योंकि इस रोल के लिए एक मोटी लड़की की जरूरत थी , जिसका वजन 85 के करीब हो. असल जिंदगी में पेशे से पत्रकार रह चुकी लेकिन एक्टिंग का शौक रखने वाली प्रीशा ने खास तौर पर इस सीरियल के लिए अपना वजन 10 किलो बढ़ाया है.
प्रीशा के अनुसार लोग अभिनय की शुरूआत करने के लिए अपना वजन घटाते है और मुझे बहुत सारा खा पीकर अपना वजन बढ़ाना पड़ा. मेरी भव्या लाइफ मेरी जिंदगी का खूबसूरत टर्निंग पौइंट है. उसके लिए 10 किलो वजन बढ़ाना तो क्या मैं अपने रोल को खूबसूरत बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं.