Pahalgam Attack 2025 : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा अचानक हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. पर्यटकों में कई मासूम लोगों की मौत से पूरे भारत की जनता सकते में आ गई, क्योंकि यह हमला पाकिस्तानी आतंकवादियों की वजह से अमल में आया था. इसलिए एक बार फिर हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच न सिर्फ रिश्ते खराब हो गए बल्कि काफी समय के लिए दूरियां भी आ गईं.
अब इस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. पाकिस्तान के कई ऐक्टर्स जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और हिंदी फिल्मों में काम कर भी रहे हैं, इस हादसे के बाद उन पर सब से ज्यादा बुरा असर पड़ा क्योंकि सारे पाकिस्तानी ऐक्टरों को भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इस के अलावा गरमाते माहौल के चलते बौलीवुड के कई मशहूर सितारों ने न सिर्फ अपने शोज कैंसिल किए, बल्कि रिलीज होने वाली फिल्मों को भी आगे बढ़ा दिया.
पाकिस्तानी ऐक्टरों पर बैन
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम अटैक का सब से सीधा और बुरा असर पाकिस्तानी ऐक्टरों पर पड़ा और वहां के सारे ऐक्टरों को बौलीवुड इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी ऐक्टरों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए जिस के चलते वे सभी ऐक्टर्स जो बौलीवुड की हिंदी फिल्मों में काम करने की कोशिश में जुटे थे उन सभी पर पाकिस्तान कलाकारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
आलिया भट्ट कहलाई जाने वाली पाकिस्तानी ऐक्ट्रैस हानिया अमीर जो दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में खास भूमिका निभाने वाली थीं, अब वे इस फिल्म को नहीं कर पाएंगी.
इस के अलावा हानिया अमीर भारत में कदम जमाने के लिए अपनी पीआर टीम के जरीए वरुण धवन के साथ फोटो सेशन, बादशाह रैपर के साथ खास रिश्तों की चर्चा कर के हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं.
इतना ही नहीं, हानिया अमीर ने इंडियन ड्रैस और बिंदी लगा कर इंस्टाग्राम में कई सारी रील्स हिंदी फिल्मी गानों पर भी बनाई थीं, ताकि वे हिंदी फिल्मों में काम करने की शुरुआत कर सकें.
आगे क्या होगा
हानिया अमीर के अलावा पाकिस्तान के कई ऐक्टर्स व सिंगर्स जो पहले भी फिल्मों से जुड़ चुके हैं जैसे फवाद खान, आतिफ असलम, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान आदि सभी कलाकारों पर हिंदी फिल्मों में काम करने पर रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान और अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल जो 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, वह अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में नहीं रिलीज होगी.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब 2016 में उरी अटैक के बाद भी पाकिस्तानी ऐक्टरों पर बैन लगाया गया था और काफी सालों तक यह बैन पाकिस्तानी ऐक्टरों पर बरकरार था. लेकिन बाद में पाकिस्तानी ऐक्टर्स धीरेधीरे फिर से हिंदी फिल्मों में आने लगे थे.
लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही खराब हो चुका है. इस बार बौलीवुड ऐक्टरों ने भी जैसे सलमान, शाहरुख, अक्षय कुमार, करीना कपूर ने ट्वीट कर के इस आतंकी हमले की निंदा की है और अपना गुस्सा जाहिर किया. इस के बाद अब लग रहा है कि पाकिस्तानी ऐक्टरों का बौलीवुड इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं होगा.
बुरे दौर में बौलीवुड फिल्म इंडस्ट्री
इस के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हालात भी कुछ खास ठीक नहीं चल रहे हैं. ज्यादातर फिल्मों को असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है. ऐसे में, भारत पाकिस्तान के युद्ध की खबरों ने दर्शकों को और भी ज्यादा घर में रुकने पर मजबूर कर दिया.
हालांकि अब हालत काफी हद तक कंट्रोल में है लेकिन शोक का माहौल और देश पर आए खतरे के चलते फिल्म इंडस्ट्री अपने कदम पीछे ले रही है. जहां एक ओर कई कलाकारों ने अपने विदेशी टूर कैंसिल किए हैं, वहीं दूसरी ओर जल्द ही रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों में भी फेरबदल होना शुरू हो गया है.
राजकुमार राव की फिल्म ‘भूलचूक माफ’ जिस का प्रमोशन काफी समय से चल रहा है, यह फिल्म जो एक कौमेडी और पारिवारिक फिल्म है, 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अचानक ही इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला ले लिया गया, जिस के चलते फिल्म के निर्माता ने घोषणा की कि ‘भूलचूक माफ’ अब 16 मई को सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होगी.
लेकिन पीवीआर आइनौक्स द्वारा ऐग्रीमैंट उल्लंघन का मुकदमा करने के बाद और ‘भूलचूक माफ’ के मेकर्स द्वारा मुकदमा हारने के बाद अब फिल्म को 23 मई को फिर से सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा.
वहीं शाहरुख खान अभिनीत और आर्यन खान निर्देशित 6 एपिसोड की वैब सीरीज ‘स्टारडम’ जो नैटफ्लिक्स पर आने वाली है फिलहाल स्टारडम वैब सीरीज नैटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी इस की कोई घोषणा नहीं है क्योंकि नैटफ्लिक्स ने भी आतंकी हमले के बाद अपने कुछ वैब सीरीज की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसी स्थिति में शाहरुख खान अभिनीत और आर्यन खान निर्देशित स्टारडम नैटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी फिलहाल इस की कोई जानकारी नहीं है.
शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने वाली थी वह भी अब कुछ समय के लिए रुक गई है. सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान 2’ जिस की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली थी, वह भी अब कुछ समय के लिए रोक दी गई है.
विदेशी टूर भी स्थगित
सलमान खान का यूके टूर, जो बौलीवुड के कई कलाकारों के साथ होने वाला था और यूके के कई स्थानों पर सलमान बौलीवुड सितारों के साथ शो परफौर्म करने वाले थे, फिलहाल कैंसिल है.
भारत पाकिस्तान टैंशन की वजह से शाहरुख खान ने लंदन में होने वाले सब से बड़े इवैंट को कैंसिल कर दिया. लंदन के फेमस लेजिस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल की फेमस फिल्म ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ के पोज के स्टैच्यू का अनावरण होना था, फिलहाल कैंसिल है.
फ्लौप फिल्मों की लंबी कतार के चलते बौलीवुड पहले से ही बुरे दौर से गुजर रहा है, ऐसे में कश्मीर में पाकिस्तानी द्वारा हमला बौलीवुड के लिए और नुकसानदेह साबित हुआ है.