Ajay Devgn: फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम का बोलबाला शुरू से ही है जिसके चलते ज्यादातर स्टार्स के बच्चे अभिनय क्षेत्र में या ग्लैमर वर्ल्ड से ही जुड़ते है. लेकिन अब शाहरुख खान ने एक नया ट्रेंड शुरू किया जिसे अजय देवगन ने भी फॉलो किया. हाल ही में अजय देवगन भी शाहरुख खान की तरह अपने बेटे युग को मीडिया के सामने लेकर आए और बेटे की एक खूबी से दर्शको और मीडिया को अवगत कराया.
हाल ही में देवगन फैमिली की तीसरी पीढ़ी की बौलीवुड में एंट्री हुई वह कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन के 14 वर्षीय बेटे युग है. युग बतौर डबिंग आर्टिस्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्म कराटे किड लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देने वाले हैं जिसका ट्रेलर हाल ही में चर्चा में आया. इस फिल्म में जहां जैकी चैन की आवाज अजय देवगन देने वाले हैं वही युग मेंली फाग बेन वांग की आवाज के रूप में अपना डेब्यू किया है.
क्योंकि यह अजय देवगन के 14 वर्षीय बेटे की बतौर डबिंग आर्टिस्ट यह पहली कोशिश है, इसलिए अजय देवगन ने इसे सेलिब्रेट करने के लिए स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जहां पर दोनों बाप बेटे मुस्कुराते नजर आए. अजय देवगन जहां अपने बेटे को लेकर थोड़ा टेंशन में थे कि कही युग मीडिया के सामने कोई शैतानी ना कर दे, क्योंकि युग अक्सर काजोल के साथ धमाल मस्ती करते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई देते रहते हैं. वही युग पहली बार मीडिया के सामने आने को लेकर बेहद खुश और शर्माते नजर आ रहे थे .
गौरतलब है शाहरुख खान के तीनों बच्चे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ चुके हैं.
उनका बेटा आर्यन खान जहां बतौर डायरेक्टर स्टारडम वेब सीरीज बना रहा है तो बेटी सुहाना एक्टिंग क्षेत्र में अपनी तकदीर आजमा रही है . इन दोनों के अलावा छोटा बेटा अबराम भी बतौर डबिंग आर्टिस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुका है. छोटे बेटे अब्राहम ने फिल्म मुफासा द लायन किंग के हिंदी वर्जन में युवा मुफ़ासा की आवाज की डबिंग की है . वही शाहरुख खान ने मुफांसा की और आर्यन खान ने सिंबा कैरेक्टर के लिए डबिंग की थी. जिस तरह शाहरुख खान और परिवार के लिए मुफ़सा द लायन किंग के लिए डबिंग करना एक खास प्रोजेक्ट था. ठीक उसी तरह अजय देवगन भी युग के कराटे किड लीजेंड्स में डबिंग करने को लेकर बेहद खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं. और खुद भी जैकी चेन के लिए अपनी आवाज में डबिंग करके नया रिकौर्ड बना रहे है.