Genia Chadha का सबसे शॉर्ट इंट्रोडक्शन है कि वह एक इंफ्लूएंसर है. लेकिन हर किसी को देखकर मुस्कान बिखेरने वाली इस गर्ल की ढेरों खूबियां है जैसे वह एक मॉडल हैं, इसके साथ ही एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट और व्लॉगर भी हैं.
हिमाचल के चंबा की खूबसूरत वादियों में जन्मी जीनिया की मीठी बातें लोगों को उनका दीवाना बनाती है और यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर इनके ढेरों फॉलोअर्स हैं. मास कम्युनिकेशन की स्टूडेंट रह चुकी जीनिया का कहना है कि उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट वह मोमेंट था जब उन्होंने पहली बार कैमरे के सामने एंकरिंग की. उन्होंने कई बड़े मीडिया हाउसेज के लिए रिपोर्टिंग की और तो और एंटरटेनमेंट में खास दिलचस्पी होने की वजह से फिल्म स्टार्स के इंटरव्यू करती रहीं.
जीनिया का कहना है कि आज छोटे शहरों के ढेरों कलाकारों ने अपने जुनून की वजह से बड़े शहरों में अपना मुकाम बनाया जैसे कपिल शर्मा, पंकज त्रिपाठी. जीनिया भी इन सेलिब्रेटीज से प्रेरित होकर इस बड़ी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती हैं.
जीनिया का सपना है कि वह अपना पॉडकास्ट शुरू करें. एक ऐसा पॉडकास्ट जिसके सभी दीवाने बन जाए. वह चाहती हैं इस पॉडकास्ट में वह अपनी जर्नलिज्म स्किल्स का इस्तेमाल करें और एक उद्देश्य के रूप में इसे पॉपुलर बनाएं. 10 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित गृहशोभा इंस्पायर मॉम्स इवेंट में पहुंची जीनिया ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद की.