Grihshobha Empower Moms : दिल्ली में गत 10 मई को कासा रॉयल, पीरागढ़ी में सुबह 11 बजे से गृहशोभा एम्पावर मॉम्स इवेंट का आयोजन किया गया. यह इवेंट एकदम मदर्स डे से एक दिन पहले रखा गया क्यों कि हम सब जानते हैं घर हो या हमारी लाइफ, हमारी मां सब कुछ संभालती है। ऐसे में मां के नाम एक इवेंट तो बनता ही है। गृहशोभा एम्पावर हर का पहले भी मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, चंडीगढ़, लुधियाना और जयपुर में सफल आयोजन हो चुका है. अब सीजन 3 की शुरुआत दिल्ली से की गई। इस सीजन में हम 10 शहरों में इस का आयोजन करेंगे जिसमें नोएडा, पुणे, मुंबई समेत और भी कई शहर शामिल हैं। लेकिन स्पॉटलाइट में है दिल्ली की स्ट्रांग और स्टाइलिश लेडीज।

पहला सेशन : वुमन मेन्टल हेल्थ एंड वेलनेस सेशन  

सब से पहले वुमन मेन्टल हेल्थ एंड वेलनेस सेशन की शुरुआत हुई. इस के तहत ऐसे टॉपिक पर बात की गई की जो अक्सर अनस्पोकन रह जाता है. दरअसल एक स्वस्थ दिमाग उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक स्वस्थ शरीर। इस महत्वपूर्ण सेशन के लिए अनुभवी एक्सपर्ट शर्ली राज मंच पर आईं जो सिर्फ एक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ही नहीं बल्कि प्राइवेट क्लीनिकों में एक कंसलटेंट, एक ट्रेनर और यहां तक कि एमिटी विश्वविद्यालय में भी पढ़ा चुकी हैं. वह एमपावर – द सेंटर , लाजपत नगर में आउटरीच सहयोगी भी हैं. उन का फील्ड बचपन के विकास संबंधी विकार जैसे ऑटिज्म और एडीएचडी से ले कर एडल्ट्स में एंजाइटी प्रोब्लम्स जैसे जीएडी, ओसीडी, फोबिया, पैनिक अटैक आदि सब से जुड़ा है. उन्होंने थेरेपी के मल्टीपल फॉर्म्स में ट्रेनिंग लिया है – बिहेवियरल  थेरेपी से लेकर कॉग्निटिव और यहां तक कि ईएमडीआर थेरेपी तक.
शर्ली राज ने महिलाओं को समझाया कि उन्हें अपने हेल्थ का ख्याल क्यों रखना चाहिए और क्यों खुद को इग्नोर नहीं करना चाहिए। खासकर अपने मेंटल हेल्थ को. बहुत सी महिलाएं,  माँ बनने के बाद अपनी ज़रूरतों को सबसे आखिर में रखती हैं। सुबह से रात तक बच्चों, परिवार और घर की जिम्मेदारियों में उलझ कर वे अपनी थकान, चिंता, और भावनाओं को अनदेखा करती रहती हैं। याद रखें आत्म-देखभाल कोई स्वार्थ नहीं, बल्कि एक ज़रूरत है। जब आप खुद के लिए थोड़ा समय निकालती हैं – चाहे वो 10 मिनट की चाय हो या बिना किसी काम के बैठकर साँस लेना – तो आपका मन शांत होता है और यही शांति पूरे घर के माहौल को सकारात्मक बना देती है। आपकी ख़ुशी आपके बच्चों, पति और पूरे परिवार पर असर डालती है.
इस के बाद सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के डिप्टी सेक्रेटरी टेक श्री दशरथी बेहरा ने सिल्क की शुद्धता और सिल्क मार्क लेबल की मदद से प्रामाणिक, शुद्ध सिल्क उत्पादों की पहचान करने और चुनने में मदद करने के बारे में बताया.

 दूसरा सेशन : एसआईपी सहेली फाइनेंस सेशन  

इस के बाद फाइनेंसियल एडुकेटर और म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट सागरिका सिंह को आमंत्रित किया गया जो लोगों को गोल बेस्ड इन्वेस्टमेंट इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज के जरिए स्मार्ट इन्वेस्टमेंट डिसिशन लेने, फाइनेंसियल गोल्स निर्धारित करने और लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाने में मदद करती है एचडीएफसी म्यूचुअल फंड द्वारा आयोजित इस सेशन में सागरिका सिन्हा ने महिलाओं को म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उन्हें इन्वेस्टमेंट की जरूरतों से अवगत कराया.

तीसरा सेशन : क्विक मेकअप और हेयर स्टाइलिंग डेमो सेशन
 
इस के बाद बारी थी सबसे ग्लैमरस सेशन की। इस के लिए मंच पर पहुंचीं खूबसूरत और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी एनी मुंजाल खरबंदा। एनी मुंजाल खरबंदा एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं  जिन्होंने 19 साल की उम्र में वेडिंग प्लानिंग के साथ अपनी यात्रा शुरू की। व्यावहारिक अनुभव और क्लाइंट इंटरैक्शन के आधार पर उन्होंने अपने अक्वायर्ड स्किल को फैमिली बिजनेस,  स्टार अकादमी ( एक प्रसिद्ध मेकअप और हेयर ट्रेनिंग अकादमी ) में सहजता से इंटीग्रेट किया। एनी पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स जैसे लैंडमार्क एजुकेशन, सद्गुरु और बीसीआई आदि के जरिए पावर ऑफ़ लौ ऑफ़ अट्रैक्शन और ग्रेटिटूड को आम जनता और युवाओं तक फैलाने के मिशन पर हैं।
एनी ने उन सभी बिजी मदर्स के लिए फ़टाफ़ट खूबसूरत दिखने और मेकअप करने के टिप्स दिए जो समय की कमी होने की अपना ख़याल नहीं रख पातीं। ज़रा सी मेहनत से मदर्स अपने लुक को निखार सकती हैं. ऐनी ने मेकअप का डेमो दे कर दिखाया कि कोई भी महिला कैसे ‘उफ़’ से ‘यस क्वीन’ तक कुछ ही मिनटों में पहुंच सकती है.  क्विक मेकअप हैक्स और आसान हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने महिलों को समझाया कि कैसे आप अगर दूसरों से अच्छा व्यवहार चाहती हैं तो अपने लुक पर ध्यान जरूर दें. आप रानी बन कर रहेंगी तभी सब आप को रानी की तरह ट्रीट करेंगे. इस सेशन को सब ने बहुत एन्जॉय किया.

अगला सेगमेंट थोड़ा इंस्पिरेशनल, थोड़ा इमोशनल और काफी मोटिवेशनल था.  दो इन्फ्लुएंसर्स ने मंच पर आ कर अपनी जर्नी बताई और सन्देश दिए.  पहले जीनिया चड्ढा आई जो एंकर, रिपोर्टर और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने हर कदम पर उनका साथ दिया। कैसे आज वह आत्मविश्वास से भरी महिला हैं। इस के बाद पूजा जांगड़ा जो पेशे से एक टीचर है उन्होंने भी बताया कि उसकी मां ने बहुत सपोर्ट किया तभी वह आज इस मुकाम पर है. पूजा ने अपनी जर्नी और काम के बारे में बता कर महिलाओं को इंस्पिरेशन दिया.  प्रोग्राम के बीच बीच में गेम्स और सवाल जवाब के दौर चलते रहे और जीतने वाली महिलाओं को विवेल की तरफ से गिफ्ट दिए गए. अंत में महिलाओं ने लंच किया और फिर गुडी बैग्स ले कर ख़ुशी ख़ुशी अपने घरों को गईं।

दिल्ली में हुए इस इवेंट के पार्टनर्स थे ; Silk Purity Partner : Silk Mark India, Financial Education Partner : Hdfc Mutual Fund,  Associate Sponsor : Haier, Beauty Partner: Green Leaf Aloevera Gel by Brihans Natural Products and Gift Partner : ITC Personal Care
जैसा कि आप जानते हैं भारत की नंबर 1 हिंदी महिला पत्रिका गृहशोभा 8 भाषाओं में प्रकाशित होती है। यह आप को हर तरह की नौलेज देती है. चाहे स्वास्थ्य हो, सौंदर्य हो या फिर खाना बनाना और फाइनेंशियल प्लानिंग – गृहशोभा हर विषय पर एक मॉडर्न और बैलेंस्ड नजरिया देती है ताकि हर महिला सशक्त बन सके. तभी तो धूप होने के बावजूद 11 बजते बजते पूरा बैंक्वेट हाल महिलाओं से भर गया.  हमेशा की तरह इवेंट की शुरुआत एंकर कृतिका शर्मा ने अपने चिर परिचित खुशनुमा अंदाज में किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...