Met Gala 2025 : भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, 2025 मेट गाला में अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. इस खास मौके पर वह पहने नजर आएंगी मशहूर भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता की विशेष रूप से तैयार की गई ड्रेस में, जो उन्हें अलग ही अंदाज देगा .
मेट गाला 2025 का आयोजन
आपको बता दें मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई, 2025 को न्यूयार्क के मेट्रोपौलिटन म्यूजियम औफ आर्ट में हो रहा है. कियारा का डेब्यू निश्चित रूप से रात के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा, और फैंस उन्हें गौरव गुप्ता की शानदार कृति में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मेट गाला थीम
आपको बता दें इस साल मेट गाला का थीम “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” है, जो ब्लैक आइडेंटिटी की (Cultural heritage and artistic depth) सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक गहराई को समर्पित है. इस मौके पर कियारा की उपस्थिति भारतीय कारीगरी और ग्लोबल फैशन के संगम का प्रतीक बनेगी. इस साल की ड्रेस कोड “टेलर्ड बाय यू” एक व्यक्तिगत कहानी को सामने लाने का निमंत्रण है और कियारा इसे अपने खास अंदाज़ में अपना रही हैं.
