‘डियर ज़िंदगी’ में अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रहीं आलिया भट्ट का खाता अवॉर्ड्स फंक्शंस में खुल गया है. हाल ही में हुए स्क्रीन अवॉर्ड्स समारोह में आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस समेत दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

मुंबई में स्क्रीन अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. आलिया भट्ट को अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म में आलिया ने एक मजदूर लड़की का रोल निभाया था, जो गल्ती से पंजाब के ड्रग रैकिट के चंगुल में फंस जाती है. स्टार प्लस नई सोच अवॉर्ड भी आलिया के नाम रहा.

अमिताभ बच्चन को पिंक के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. इस फिल्म में बिग बी ने एक रिटायर्ड लॉयर का किरदार निभाया था, जो एक आपराधिक मामले में फंसी तीन लड़कियों की मदद के लिए फिर से काला कोट पहनता है.

वहीं, एटरनल ब्यूटी कही जाने वाली अदाकारा रेखा को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. सोनम कपूर स्टारर नीरजा के लिए राम माधवानी को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. इनके अलावा बेस्ट डायलॉग्स के लिए रितेश शाह (पिंक), बेस्ट लिरिसिस्ट के लिए अमिताभ भट्टाचार्य (ऐ दिल है मुश्किल) को चुना गया.

करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड प्रीतम के नाम रहा, जबकि इसी फिल्म के गाने ‘बुलया’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर अमित मिश्रा रहे. पलक मुच्चल को ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के कौन तुझे सांग के लिए बेस्ट प्लैबक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड दिया गया.

एमस धोनी में सपोर्टिंग रोल निभाने वाली दिशा पटनी को बेस्ट न्यूकमर फीमेल का अवॉर्ड मिला, जबकि नीरजा के लिए जिम सर्भ और मिर्ज्या के लिए हर्षवर्धन कपूर को बेस्ट न्यूकमर मेल के अवार्ड से नवाजा गया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड कपूर एंड संस के लिए ऋषि कपूर को दिया गया, जबकि नीरजा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस शबाना आजमी रहीं.

ढिशूम के लिए वरूण धवन को बेस्ट एक्टर इन ए कॉमिक रोल अवॉर्ड दिया गया, जबकि दीपिका पादुकोण स्टाइव आइकॉन अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहीं.

सलमान और शाहरुख ने शो को होस्ट किया. दोनों ने लोगों को खूब एंटरटेन भी किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...