हौलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से वह इन दिनों सुर्खियों में हैं. बता दें कि लगभग 51 एक्ट्रेस तथा महिलाएं उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. हौलीवुड की तरह ही अब बौलीवुड में भी इस तरह के लोगों का पर्दाफाश करने की तैयारी की जा रही है. विंस्टीन सेक्स प्रकरण पर बौलीवुड की कई हीरोइने अपनी बात रख चुकी हैं. आर. माधवन के साथ ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुकीं दीया मिर्जा ने भी हाल ही में हार्वे विंस्टीन दुष्कर्म मामले पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय पेश की है.

कास्टिंग काउच मामले पर दीया मिर्जा ने कहा, “हमें विंस्टीन सेक्स प्रकरण पर मीडिया में फैसला सुनाने से पहले उन हालातों के बारे में विचार करना चाहिए जो इस तरह के लोगों को अपनी ताकत का जोर दिखाने और उसका गलत इस्तेमाल करने का अवसर देती है. मुझे लगता है इससे बदतर हालात और कुछ हो ही नहीं सकता कि कोई पुरुष अपनी ताकत का इस्तेमाल औरत या किसी पुरुष के यौन उत्पीड़न के लिए करे...”

दीया ने कहा, “मैंने कभी भी प्रभावशाली लोगों को मलाई-मक्खन लगाकर फायदा लेने की राह नहीं अपनाई. इसकी वजह से मुझे बोरिंग भी कहा जाता था. मैंने इस शब्द को बेइज्जती नहीं बल्कि सम्मान सूचक शब्द के तौर पर लिया. मैं पिछले 20 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मैंने देखा है कि किस तरह से युवा कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. वे यह नहीं समझते हैं कि शार्टकट कभी भी उनकी कामयाबी का टिकाऊ रास्ता नहीं हो सकता. इस तरह के युवाओं के साथ होने वाली चीजों का जिम्मा आखिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों के सिर ही क्यों मढ़ा जाए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...