बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड कलाकार विन डीजल के संग हॉलीवुड फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हॉलीवुड में करियर शुरू करने की काफी चर्चाएं रही हैं. दीपिका पादुकोण के अभिनय को लेकर लंबी चौड़ी बातें की जा रही थीं.

विन डीजल खुद एक दिन के लिए इस फिल्म को दीपिका के साथ प्रमोट करने के लिए मुंबई आए. इतना ही नहीं पूरे विश्व में इस फिल्म के प्रोमोशन से एक सप्ताह पहले इसे भारत में प्रदर्शित किया गया. फिल्म को लेकर बहुत ढिंढोरा पीटा गया, पर फिल्म देखने के बाद ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’ वाली बात ही उभर कर आती है.

फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर कैज’ की कहानी के केंद्र में एथलिट और अमरीकन एजेंट जेंडर केज (विन डीजल) हैं. अचानक पूरे विश्व के सामने खतरा मंडराने लगता है. इसलिए जेंडर केज को एक मिशन पर निकलना पड़ता है. वह अपने इस मिशन में सेरिना (दीपिका पादुकोण), निक्स (क्रिस वू), एडिल वुल्फ (रूबी रोज), बेकी (नीना डोबरेव) को लेकर जाते हैं. उनकी टीम को एक अति शक्तिशाली व विनाशकारी हथियार पंडोरा बॉक्स की तलाश करनी है. पंडोरा बॉक्स की मदद से सेटेलाइट को निष्क्रिय कर नीचे जमीन पर गिराया जा सकता है. जिसकी वजह से पूरे विश्व पर संकट का आना तय है.

अब जेंडर केज की पूरी टीम का मकसद विश्व को इस खतरे से बचाना है. जेंडर केज की टीम लगभग सफल हो जाती है, पर अचानक कुछ सरकारी अधिकारी उनके सामने रोड़ा बनकर आ जाते हैं. पर अंततः जीत तो जेंडर केज व उनकी टीम की होती है.

फिल्म में विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण के चुंबन दृष्यों को नजरंदाज कर दें, तो इस फिल्म में हर कलाकार को बराबर का मौका मिला है, इसमें दीपिका के लिए कुछ खास नहीं है. इंटरवल से पहले तो दीपिका पादुकोण का किरदार बहुत कम समय के लिए पर्दे पर आता है. इंटरवल के बाद पूरी टीम के साथ वह भी हैं. फिल्म में एक्शन दृश्यों की ही भरमार है. आम हॉलीवुड और वह भी एक्शन प्रधान फिल्म की ही तरह इस फिल्म में भी इमोशन का घोर अभाव है. कुछ दृश्यों में दीपिका पादुकोण खूबसूरत लगी हैं. अन्यथा इसमें अभिनय के नाम पर उन्हें कुछ करना नहीं था. फिल्म में विन डीजल व दीपिका पादुकोण के साथ ही डॉली येन, रूबी रोज, नीना डोबरेव ने भी अच्छा काम किया है. फिल्म खत्म होने के बाद मेरी समझ में नहीं आया कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में सारा काम धाम छोड़कर हॉलीवुड के नाम पर इस फिल्म के पीछे क्यों दीवानी थीं? कम से कम हॉलीवुड की यह फिल्म ऐसी फिल्म नहीं है, जिसे लोग याद रखना चाहें.

हां! फिल्म के तकनीकी पक्ष की जरुर तारीफ की जानी चाहिए. कैमरामैन भी तारीफ के हकदार हैं. मगर कथानक व संवादों के स्तर पर यह फिल्म बहुत निराश करती है. पटकथा के स्तर पर काफी कमियां हैं. फिल्म में रोचकता का अभाव है. एक्शन के शौकीन दर्शकों को फिल्म भा सकती है. शुरूआती एक दो दिन दीपिका पादुकोण व विन डीजल के नाम पर इस फिल्म को दर्शक मिल सकते हैं, अन्यथा फिल्म की असफलता तय है. वैसे टिपिकल हॉलीवुड फिल्में देखने के शोकीन दर्शकों के लिए भी यह फिल्म नहीं है.

एक घंटा 49 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर कैज’ के निर्देशक डी जे कारूसो हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, विन डीजल, डॉनी येन, रूबी रोज, नीना डोबरेव, सैम्युअल जैक्सन, टोनी जा व अन्य ने काम किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...