शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही अपनी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के अभिनय वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए करण जौहर ने सारे हथकंडे अपनाए, पर अफसोस उनकी फिल्म के साथ साथ अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ भी पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं हो पाएगी.

मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बैन से वहां के सिनेमा घर मालिक परेशान हैं. पाकिस्तानी सिनेमा घर के मालिकों और पाकिस्तानी एक्जीबेटर और डिस्ट्रीब्युशन एसोसिएशन के चेयरमैन जोरैज लशारी का मानना है कि पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री कि स्थिति सुधरने के साथ साथ पाकिस्तान में जो मल्टीप्लैक्स की संख्या बढ़ी है, उसकी मुख्य वजह पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन होना है.

लशारी ने कहा है कि, ‘पिछले तीन वर्षों में सिनेमा घर मालिक बॉक्स ऑफिस पर जो कमायी कर रहे थे, उसकी 75 प्रतिशत कमायी भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन से हो रही था. हालात यह हैं कि भारतीय फिल्मों में बैन लगाने के बाद से पाकिस्तान के लगभग सभी मल्टीप्लैक्स खाली पड़े हुए हैं. सभी मल्टीप्लैक्स व सिनेमाघर मालिक चाहते हैं कि पाकिस्तान उनके यहां भारतीय फिल्में प्रदर्शित हो, मगर ऐसा नहीं हो पाया.

पाकिस्तानी अखबारों की मानें तो पाकिस्तान की एक्जबीटर और डिस्ट्रीब्यूटी एसोसिएशन के चेयरमैन जोरैज लशारी ने ही शर्त रखी थी कि यदि भारत में फवाद खान की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के प्रदर्शन की इजाजत मिलेगी, तो उनकी संस्था पाकिस्तान से भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध हटा देगी. इसके मायने यह हुए कि लशारी की बातों को ध्यान में रखते हुए करण जौहर ने दौड़ भाग की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...