रजनीकांत की 'कबाली' का क्रेज साउथ इंडिया में काफी बढ़ गया है. खासकर टिकटों की भारी डिमांड है. चेन्नई और बंगलुरु में कुछ कंपनियों ने फिल्म की रिलीज डेट यानी 22 जुलाई को हॉलीडे का एलान कर दिया है.

एम्प्लॉई मास लीव या सिक लीव पर जाने वाले थे. इसके चलते कंपनियों ने पहले ही छुट्टी का एलान कर दिया.

एडवांस बुकिंग में ही बिक गए अधिकतर शो के टिकट

इसमें रजनीकांत ने एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. पीए रंजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राधिका आप्टे भी हैं. 65 साल के रजनीकांत की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही ज्यादातर शो के सारे टिकट बिक गए.

कुछ थिएटर्स में तो एक टिकट 500-600 रुपए में बिक रहा है. उर्वशी डिजिटल 4K सिनेमा बंगलुरु में ऑनलाइन टिकट बेच रही है.

अमेरिका के 500 सिनेमाघरों में भी फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन को रिलीज किया जा रहा है. वहां पिछले तीन हफ्तों से बुकिंग हो रही है. मूवी के प्रोडयूसर कलाईपुली थानु के मुताबिक, 'कबाली' के लिए 500 स्क्रीन केवल यूएस में होंगी.

मजबूरी में कंपनियां दे रही हैं छुट्टी

कई कंपनियां मजबूरी में कबाली के रिलीज के दिन छुट्टी दे रही हैं. बेंगुलुरु की Opus Waterproofing और चेन्नई की Fyndus India Pvt Ltd ने बकायदा नोटिस जारी कर अपने एम्पलॉईज को 22 जुलाई को लीव दी है.

इसी में से एक कंपनी के मनोज पुष्पराज ने कहा, ''कंपनी में इंटर्नल सर्कुलेशन रविवार को भेजा गया था. उस दिन मास लीव हो जाए, एम्पॉलाईज मोबाइल का स्वीच ऑफ कर बैठ जाएं उससे अच्छा हॉलीडे देने का आइडिया आया. इससे उन्हें मोटिवेशन भी मिलेगा. दीवाली की तरह हम इसे कबाली बोनस के तौर पर ट्रीट कर रहे हैं. ''

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...