सनी लियोन को तो आप जानते ही होंगे फिलहाल सनी बौलीवुड एक्ट्रेस है लेकिन इससे पहले वो एक पोर्न स्टार हुआ करती थी. अगर बात कि जाए सनी के पौर्न स्टार बनने की तो हर एक लड़की का ऐसी दुनिया में कदम रखने का कोई कारण जरूर होता है, क्योंकि कोई भी इस दुनिया में कदम नहीं रखना चाहता है.
सनी लियोन के साथ भी ऐसा जरूर कुछ हुआ जो उनको इस ओर ले गया और वो पोर्न स्टार बन गयीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उन राज को खोल दिया जिससे दुनिया अंजान थी. उन्होंने अपनी वो एक चूक बताई जिसकी वजह से वह पोर्न स्टार बन गयीं.
सनी लियोन मूल रूप से पंजाबी है, शुरुआत में सनी अपना करियर माडलिंग में बनाना चाहती थी. सनी 18 साल की थी जब उन्हें एक लड़की के माध्यम से एक माडलिंग एजेंसी का पता चला. सनी अपना पोर्टफोलियो लेकर वहां पहुंच गयी पर वो ये नहीं जानती थी कि ये एक एडल्ट फ़िल्म एजेंसी थी. सनी की मुलाकात वहां “जौन स्टीवन्स” नाम के एक एजेंट से हुई. जिसने उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने का औफर दिया.
