फिल्म में भूमिकाओं को सोच-समझकर चयनित करने वाली अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने कहा कि वह कभी भी फिल्म में रोल पाने के लिए भीख नहीं मांगेंगी. इलियाना ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि बॉलीवुड में हूं. यहां महत्व मौकों का है. अगर आपको मौके मिलते हैं तो यह आप पर है कि आप उसका कैसा इस्तेमाल करते हैं. अगर आप सही हैं तो टिकेंगे और अगर नहीं हैं तो करियर खत्म.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अच्छा काम किया है और इसे मैं गर्व के साथ कह सकती हूं. मैं आज जो भी हूं, अपनी मेहनत की वजह से हूं. मैंने इसके लिए किसी से सहायता नहीं मांगी. मेरा आत्मसम्मान है. मैं रोल के लिए कभी भीख नहीं मांगूगी.'

फिल्म 'बर्फी' से करियर की शुरुआत करने वालीं इलियाना 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से बेलाग बोलने वाली रही हूं. हाल में मैं सोशल मीडिया पर पकड़ी गई. मुझे लगता है कि यहां लोग मेरा खुला पक्ष देखेंगे क्योंकि यह सीधा मेरी तरफ से आ रहा है. मुझे यह पसंद है क्योंकि मैं चाहती हूं लोग इस बात को समझें कि जिसे वे पर्दे पर देखते हैं, वह किरदार है और जिसे सोशल मीडिया पर देखते हैं वह मैं हूं. लोग कई बार मुझे गलत समझते हैं, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है. मैं स्पष्ट और सीधा बोलने वाली हूं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...