सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' रिलीज से पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षि‍त करने में सफल रही है. फिल्म के गानों से लेकर रजनीकांत के गैंगस्टर लुक पहले ही हिट हो चुके हैं लेकिन महज रिलीज को जब तीन दिन बाकी रह गए हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाली पाइरेसी का शि‍कार 'कबाली' भी हो गई है.

इसे लेकर कई खबरें आ रही हैं कि डार्क वेब के कई लिंक्स पर कबाली को डाउनलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के ऑप्शन मौजूद हैं. डार्क वेब इंटरनेट का ऐसा कॉर्नर हैं जहां पर सॉफ्टवेयर के जरिए और ऑथोराइजेशन हासिल कर फिल्म बिजनेस को आहत किया जाता है.

इस फिल्म के प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अधि‍कारियों से इस तरह के अनाधिकृत लिंक्स को ह‍टाने की मांग की गई है.

'कबाली' से पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब', सलमान खान की 'सुल्तान' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' भी ऑनलाइक लीक हो चुकी है. हालांकि 'ग्रेट गैंड मस्ती' की टीम ने फिल्म के लीक को लेकर FCAT के किसी शख्स पर फिल्म लीक करने का आरोप लगाया था लेकिन 'कबाली' को किसने लीक किया है इसका पता लगाना मुश्किल बताया जा रहा है.

सेंसर बोर्ड के चीफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “इन लोगों ने रजनीकांत की फिल्म को भी नहीं बख्शा. 'कबाली' को चेन्नई में सेंसर किया गया है, इसलिए इसका हमारे मुंबई स्थित ऑफिस से कुछ लेना देना नहीं”.

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह फिल्मों का लीक होना बड़े बजट और बड़े स्टार की फिल्मों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता खासकर 'सुल्तान' और 'कबाली' जैसी फिल्मों को. फि‍ल्म के लीक होने का नुकसान छोटी फिल्मों को ज्यादा उठाना पड़ता है जैसे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों को.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...