बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जोहर और एक्ट्रेस काजोल की गहरी दोस्ती से सभी वाकिफ हैं लेकिन अब लगता है दोनों की दोस्ती में खटास आ गई है. जी हां, कुछ समय से दोनों के बीच की खटास की खबरें आ रही हैं, लेकिन अब तो खुद करण ने अपनी दोस्ती पर एक बड़ बयान दे दिया है.
दरअसल, करण ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में लिखा है, “अब सब खत्म हो गया है और वो मेरी लाइफ में कभी वापस नहीं आ सकतीं. मुझे लगता है वो भी यही चाहती हैं. एक समय पर वो मेरी लाइफ का एक अहम हिस्सा थीं, लेकिन अब सब खत्म हो गया है. उन्होंने मेरे 25 साल के इमोशन को खत्म कर दिया है.”
सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच चल रहे विवाद की वजह अजय देवगन हैं क्योंकि जबसे इस बात का खुलासा हुआ था कि अजय की फिल्म ‘शिवाय’ और करण की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक दिन रिलीज होने वाली है, तबसे काजोल-करण के बीच विवाद शुरू हुआ.
‘शिवाय’ की रिलीज के समय खबरें आ रही थी कि करण ने किसी को पैसे देकर काजोल के पति अजय की इमेज को खराब करने के लिए कहा है. उस बारे में बताते हुए करण ने अपनी किताब में लिखा है, ‘उस समय बहुत सी बातें कही गईं. मुझ पर बहुत से आरोप लगाए गए. हालांकि मैं इन सब चीजों से परेशान या दुखी नहीं था. लेकिन जब काजोल ने ट्वीट कर ‘शॉकड’ लिखा, जब मैं समझ गया कि अब हमारी दोस्ती में कुछ नहीं बचा है.’
करण की बातों से तो यही लगता है कि काजोल के बर्ताव से उनके दिल को गहरी ठेस पहुंची है और वो किसी भी सूरत में उनके संबंध जोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
करण ने काजोल के साथ आखिरी बार ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम किया था. इस फिल्म के एक गाने में काजोल ने शाहरुख के साथ एपीयरेंस दी थी, जबकि ‘माई नेम इज खान’ काजोल की बतौर हीरोइन आखिरी फिल्म है, जिसे करण ने डायरेक्ट किया था.
करण की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो जल्द ही उनके द्वारा निर्मित फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे.