कोविड 19 ने बहुत समय तक सबको कही आने जाने से रोका और उसके कम होने पर  सभी सेलेब्स   ने अपने काम को पूरा करने की कोशिश की, अब थोडा समय उनके पास है और इसे वे  दुगुने उत्साह के साथ मनाना चाहते है. कोई ट्रेवल करना चाहता है, तो कोई परिवार के साथ समय गुजारने की कोशिश कर रहे है, आखिर क्या कुछ नया करने वाले है, वे इस साल ? गृहशोभा ने जानने की कोशिश की नए साल का स्वागत सेलेब्स इस बार कैसे करने वाले है , आइये जाने.

  1. अदा खान

अभिनेत्री अदा खान कहती है कि नया साल मैं अपने दोस्त और परिवार के साथ मनाने की इच्छा रखती हूँ. मैं मस्कट और कश्मीर से यहाँ केवल नए साल को मनाने ही आई हूँ. मैंने अपने जीवन में कभी कोई संकल्प नहीं  लिया, क्योंकि उसे मैं पूरा नहीं कर पाई, इसलिए जिंदगी जैसे सामने आती है, उसे वैसे ही एन्जॉय करना चाहती हूँ. मैं वर्तमान में रहना और वर्तमान को अच्छी तरह से जीने में विश्वास रखती हूँ.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...