प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म 16 जून को काफी लंबे अरसे के बाद बड़े स्क्रीन पर रिलीज हो गई है. जब से आदिपुरुष मूवी रिलीज हुई तभी से विवादो में आ गई है. दरअसल, ‘आदिपुरुष' (Adipurush) के डायलॉग्स को लेकर जमकर बवाल हो रहा है.

मनोज शुक्ला मुंतशिर हुए ट्रोल

फिल्म निदर्शक ओम राउत की ‘आदिपुरुष' फिल्म में हनुमान ने लंका दहन के दौरान एक डायलॉग बोला था, 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.'

फिल्म में इस डायलॉग को सुनकर दर्शक बुरी तरह से भड़क गए थे. यहां तक कि लोगों को 'आदिपुरुष' के राइटर मनोज शुक्ला मुंतशिर को काफी खरी- खोटी सुनाई. 'आदिपुरुष' को लेकर दर्शकों की इस प्रतिक्रिया को देख मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स के कुछ विवादित डायलॉग्स को बदलने का फैसला लिया था. मनोज शुक्ला मुंतशिर ने दावा किया गया था कि एक हफ्ते के भीतर हनुमान  और रावण द्वारा बोले गए इन आपत्तिजनक डायलॉग्स को बदल दिया जाएगा. अब 'आदिपुरुष' के इन डायलॉग्स को बदल दिया गया है.

'आदिपुरुष' के बादल गए डायलॉग्स

सोशल मीडिया पर 'आदिपुरुष' की वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहे है. जिसमें देखा जा सकता है कि हनुमान  की पूंछ में आग लगी है और वह मेघनाद से कह रहे हैं, "कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही."

लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि भले ही फिल्म का डायलॉग बदल गया हो लेकिन हनुमान  की लिपसिंग में अभी भी मैंच नहीं हो रही ऐसे लग रहा है हनुमान जी, 'बाप' ही बोल रहे हो. ऐसे में देखना होगा कि 'आदिपुरुष' के ये बदले हुए डायलॉग्स दर्शकों को खुश कर पाते हैं या फिर नहीं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...