प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म 16 जून को काफी लंबे अरसे के बाद बड़े स्क्रीन पर रिलीज हो गई है. आज शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 7 दिन पूरे कर लिए है. जब से आदिपुरुष मूवी रिलीज हुई तभी से विवादो में आ गई है. दरअसल, ‘आदिपुरुष' (Adipurush) के डायलॉग्स को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. डायरेक्टर ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन ही रिकॉर्डतोड कमाई की थी. लेकिन अब ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल.

गुरुवार का कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गुरुवार को आदिपुरुष की कहानी भी बुधवार से कुछ अलग नहीं है. रविवार को फिल्म का इंडिया कलेक्शन 69 करोड़ रुपये के करीब था, लेकिन सोमवार को इसने सिर्फ 16 करोड़ की कमाई की. इसके बाद से फिल्म की कमाई हर रोज, पिछले दिन के मुकाबले लगातार गिर रही है.

आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर 5 से 6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है. बुधवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके मुकाबले अगले दिन का कलेक्शन गिर गया है. वहीं फिल्म ने इंडिया में हिंदी वर्जन मे 7वे दिन 3 करोड़ कमाई की.

डायलॉग्स के बाद भी नहीं चला ‘आदिपुरुष’ का जादू

‘आदिपुरुष’ रामायण बेस्ड मूवी है. ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही वह अलोचनाओं में घिर गई है क्योंकि दर्शको को ‘आदिपुरुष’ के VFX डिजाइन और डायलॉग्स पसंद नहीं आए. सोशल मीडिया पर लोगो ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर डायरेक्टर ओम राउत और मनोज शुक्ला मुंतशिर को जमकर ट्रोल किया गया है. पहले दिन के बाद से ही फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को अपनी सफाई देनी शुरू करनी पड़ी. हालांकि, अंत में यही तय हुआ कि फिल्म के सभी विवादित डायलॉग बदल दिए जाएगे. अब फिल्म के नए डायलॉग्स आने के बाद भी ‘आदिपुरुष’ की कमाई पर कोई फर्ख नहीं पड़ा. ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...