बिहार के भागलपुर के एक राजनीतिज्ञ परिवार से संबंध रखने वाली अदाकारा नेहा शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दक्षिण भारत की तेलगू फिल्मों से की थी. दो सफल फिल्में करने के बाद उन्होंने इमरान हाशमी के साथ हिंदी फिल्म ‘‘क्रूक’’ से बॉलीवुड में कदम रखा. तब से सात वर्षों में अंदर वह बमुश्किल सात हिंदी फिल्मों में नजर आयीं. जबकि उन्हें हर बड़े बैनर व बड़े कलाकारों के साथ अभिनय करने का अवसर मिला.

इन दिनों वह अनिल कपूर व अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘‘मुबारका’’ भी कर रही हैं. इसी बीच अब वह अपना ‘‘ऐप’’ भी लेकर आ गयी हैं. प्रस्तुत है नेहा शर्मा से हुई बातचीत के अंश

आपको अपना ऐप निकालने की जरूरत क्यों महसूस हुई?

मुझे जरूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन ऐप बनाने वाली कंपनी ‘इस्कापेक्स’ ने मुझसे संपर्क किया. उन्होंने मुझे ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. तो मुझे एहसास हुआ कि ऐप होना कितना जरूरी है. क्योंकि इसमें बहुत कुछ है. मेरे फैन्स मेरे संपर्क में आने के लिए, मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया यानी कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर वगैरह पर जाते हैं. इससे उनका काफी समय बर्बाद होता है. पर अब उन्हें मेरे बारे में किसी भी जानकारी को हासिल करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. उन्हें सारी जानकारी मेरे ऐप से मिल जाएगी. इससे उनके समय में बचत होगी. उन्हें मेरे फोटो से लेकर हर तरह की जानकारी मेरे ऐप पर मिल जाएगी. यह एक बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय है. इसके अलावा हम ऐप के माध्यम से बहुत कुछ कर सकते हैं. जबकि सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर यह सुविधाएं नहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...