फिल्म ‘मातृ’ से बॉलीवुड में वापसी करनें वाली रवीना टंडन ने एक बार फिर अपने अभिनय की मिसाल दी है. फिल्म में मां के किरदार में नजर आने वाली रवीना टंडन असल जिंदगी में कई तरह के विवादो से गुजरी है. उन्हीं में से एक विवाद ऐसा भी था जिसने रवीना की जिंदगी को बदल कर रख दिया. बहुत कम लोग जानते है कि उस दौर में रवीना का नाम अजय देवगन के साथ जुड़ा था. इन दोनो के रिश्ते की चर्चाएं उन दिनों जोरो पर थी.
आपको बता दें कि इन दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत फिल्म 1994 में आई फिल्म दिलवाले से हुई थी. लेकिन इन दोनों का प्यार ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. कुछ समय बाद ही अजय का झुकाव करिश्मा कपूर की तरफ हो गया. इनके बीच बनी नजदीकियों की ही वजह थी कि अजय और रवीना दोनों के रिश्ते के बीच दूरियां आ गई.
यही नहीं इस विवाद के दौरान ये खबर भी सामने आई थी कि अजय का दूर जाना रवीना को गवारा नहीं हुआ और उनके गम में उन्होंने सुसाइड तक करनें की कोशिश की थी. एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने कहा था कि रवीना को एक मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए. यहीं नही अजय ने उनके सुसाइड की खबरो को भी झूठा करार दिया था.
कब शुरू हुआ था अजय-रवीना का अफेयर
अजय और रवीना का अफेयर 1994 की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था. फिल्मफेयर मैगजीन के जुलाई 1994 के इश्यू में अजय ने रवीना पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान यह तक कह डाला की रवीना को एक मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए.
वह जन्म से झूठी है
इंटरव्यू में जब अजय से पूछा गया कि वे दोनों एक-दूसरे को माफ कर सबकुछ भूल क्यों नहीं जाते? जवाब में अजय ने कहा था, “भूल जाऊं. आप मजाक कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि वह जन्म से झूठी है. इसलिए उसके छोटे-छोटे बयान मुझे ज्यादा अपसेट नहीं करते. लेकिन इस बार उसने लिमिट क्रॉस कर दी है. मेरी सलाह है कि उसे अपने आपको मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए और दिमाग की जांच करानी चाहिए. नहीं तो उन्हें मेंटल असायलम जाना पड़ेगा. मैं उनके साथ मनोचिकित्सक के पास जाने को तैयार हूं.”
इस दौरान जब अजय से पूछा गया कि वे रवीना की मदद क्यों करना चाहते हैं? तो उन्होंने कहा कि वे उनकी दोस्त नहीं है, लेकिन इंसानियत के नाते वे उनके साथ जाने को तैयार हैं. उन्होंने रवीना पर तंज कसते हुए यह भी कहा था कि अगर वे रोड पर किसी आदमी को मरते देखें तो उसे अस्पताल तक जरूर लेकर जाएंगे.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               