हाउसफुल 3 को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर उसकी अच्छी कमाई को देखते हुए उसके निर्माता अब उसकी एक और कड़ी बनाने को इच्छुक हैं.

  

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की यह कॉमेडी फिल्म तीन जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडिज और नरगिस फाखरी जैसे सितारें मुख्य भूमिका में हैं.   

‘हाउसफुल 4’ के निर्माण पर जब नाडियाडवाला से सवाल किया गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाउसफुल एक अच्छी श्रृंखला है. यकीनन..हम जल्द ही ‘हाउसफुल 4’ बनाएंगे.’’

इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘हाउसफुल 4’ की पटकथा लिखने में समय लगेगा क्योंकि यह आसान विषय नहीं है.

अक्षय ने कहा, ‘‘हम बैठ कर इस पर बात करेंगे. इसमें समय लगेगा. ‘हाउसफुल 2’ और ‘हाउसफुल 3’ के बीच ही चार साल का अंतराल था. पटकथा लिखने में बहुत समय लगता है. कई लोगों को एक छत के नीचे लाना आसान नहीं है इसमें काफी समय लगता है.’’

‘एयरलिफ्ट’ के अभिनेता ने कहा, ‘‘क्योंकि यह एक आसान विषय नहीं है इसलिए इसका निर्माण एक कठिन काम है. फिल्म शुरू होने में कम से कम एक डेढ़ साल लगेगा.’’

निर्देशक साजिद-फरहाद की जोड़ी की ‘इ्टस इंटरटेनमेंट’ के बाद अक्षय के साथ यह दूसरी फिल्म है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...