रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के प्यार की शुरुआत 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के सेट पर हुई थी और अंत 'जग्गा जासूस' के सेट पर हुआ. दोनों के ब्रेकअप की चर्चा करीब एक साल से है. ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने 'जग्गा जासूस' की शूटिंग जारी रखी और प्रमोशन में दोनों एक साथ कैमरे को पोज देते हैं. लेकिन ये दोनों की लास्ट मूवी है.
एक इंटरव्यू में जब कटरीना से पूछा गया कि क्या वो रणबीर के साथ काम करेंगी तो उन्होंने कहा, ये कभी नहीं होगा और रणबीर ने भी इसी तरफ इशारा किया है.
बता दें कि रणबीर और कटरीना पहले ऐसे कपल नहीं हैं, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के साथ काम नहीं करने का फैसला लिया. आइए जानते हैं, ऐसे दूसरे कपल्स के बारे में जिन्होंने ब्रेकअप के बाद कभी साथ काम नहीं किया.
सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन
दोनों का प्यार 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर शुरू हुआ था. 2002 में ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने सलमान पर आरोप लगाया था कि सलमान अब तक उन्हें भुला नहीं पाए हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं. ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि रिलेशलशिप के दौरान सलमान उन पर शक करते थें कि उनका दूसरों के साथ अफेयर है. ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ कभी काम नहीं किया.
