12 नवंबर,दीवाली के दिन आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘यशराज फिल्मस’ के बैनर तले बनी ‘स्पाई युनिवर्स’ की फिल्म ‘‘टाइगर 3’’ को पूरे विश्व के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की थी.फिल्म देखने के बाद दर्शकों को बड़ी निराशा हुई थी. फिल्म ‘टाइगर 3’ में भारतीय लोकतंत्र को बचाने की बात करने की बजाय टाइगर पाकिस्तानी आईएसआई एजंसी के साथ मिलकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की सुरक्षा की लड़ाई लड़ते हैं.फिल्म में बेसिर पैर की कहानी है. आदित्य चोपड़ा को अहसास था कि उनकी यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आएगी.इसी के चलते यशराज फिल्मस ने अपनी प्रथा को तोड़ते हुए फिल्म का प्रेस शो आयोजित करने की बजाय हर पत्रकार को ‘बुक माई शो’ का वाउचर भेजा था.इसके अलावा ‘बल्क बुकिंग’ और ‘कारपोरेट बुकिंग’ कर दर्शकों तक मुफ्त में फिल्म देखने के लिए टिकटें पहुॅचायी गयीं.लेकिन फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे थे.तब फिल्म के प्रदर्शन के दस दिन बाद सलमान खान ने भी पत्रकारों को ग्रुप इंटरव्यू दिया,जिसमें सिर्फ ‘टाइगर 3’ का ही गुणगान किया.फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही पूरी पी आर मशीनरी ‘टाइगर 3’ को अति सफलतम फिल्म साबित करने में जुट गयी थी.सभी ‘समोसा क्रीटिक्स’ भी जमकर इस फिल्म के पक्ष में माहौल बनाने के लिए ताकत लगा दी। हर दिन बाक्स आफिस के गलत आंकड़े पेश किए गए.

मगर अफसोस साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत में मनीष शर्मा के निर्देषन में बनी फिल्म ‘‘टाइगर 3’’ अपने प्रदर्शन के 19 दिन बाद भी अपनी लागत वसूल नही कर पायी.यदि हम ‘यशराज फिल्मस’ के ही आंकड़ों पर यकीन करें,तो यह फिल्म अब तक लगभग 280 करोड़ ही कमा सकी है.सभी जानते हैं कि इसमें से कई तरह के खर्च और जीएसटी  आदि निकालने के बाद निर्माता के हिस्से बामुश्किल 15 से बीस प्रतिशत की ही रकम आती है.यानी कि ‘टाइगर 3’ बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल हो चुकी है.और ‘यशराज फिल्मस’ को कई सौ करोड़ का नुकसान हो चुका है.मगर अभी भी यशराज फिल्मस खुलकर कबूल करन को तैयार नही है कि उसे ‘टाइगर 3’ में भी नुकसान हुआ.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...