कई मराठी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम करने वाली मराठी अभिनेत्री प्राजक्ता माली एक भरतनाट्यम डांसर है. उन्होंने डांस के क्षेत्र में कई कामयाबी हासिल की और एक डांस शो के दौरान उन्हें अभिनय का भी मौका मिला. वह आज एक स्थापित कलाकार है और कला के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजन देना पसंद करती है. उसके इस सफ़र में उसके माता-पिता ने बहुत सहयोग दिया और आज वे उसकी कामयाबी से खुश है. उसे अपना परिवार और उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद है. दिवाली का त्यौहार वह अपने परिवार के साथ मनाती है और अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती है. अभी वह एक कॉमेडी रियलिटी शो ‘हास्य जत्रा’ में एंकरिंग कर रही है. उनसे बात करना रोचक था, पेश है कुछ अंश.

सवाल-अभिनय के क्षेत्र में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

जब में 6 साल की थी तब मेरी मां ने मुझे भरतनाट्यम क्लास में भेजा था. तब से मैं इसे सीख रही हूं और गुरु के नृत्य को परफौर्म करते देख रही हूं, ऐसे में धीरे-धीरे पैशन होता गया. मेरे दो गुरु स्वाति दातार और परिमल फड़के है. जिन्होंने मुझे नृत्य की अच्छी प्रशिक्षण दी. मैंने जब स्टेज पर परफौर्म करना शुरू किया, तो लोग जानने लगे और मुझे अभिनय का अवसर सामने से आने लगा. मैं एक के बाद एक करती गयी और आज यहां पहुंची हूं.

सवाल-अभिनय कब शुरू किया?

प्रोफेशनली अभिनय मैंने साल 2011 से शुरू किया है. इसके बाद जो भी काम आता गया, मैं करती गयी.

सवाल-परिवार का सहयोग कैसा रहा?

मेरी मां ने मुझे बहुत सहयोग दिया है. किसी भी मीटिंग, औडिशन या शूटिंग के समय वह हमेशा मेरे साथ रहती थी. उन्होंने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा है. मानसिक और वित्तीय रूप से भी उन्होंने बहुत सहयोग दिया. मैं पुणे की हूं,पर अब मुंबई में रहती हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...