बौलीवुड की देसी गर्ल और क्वांटिको फेम एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एशिया की सबसे सेक्सी महिला बन गई हैं. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटेन में एक सालाना चुनाव में एशिया की सबसे सेक्सी महिला माना गया है.
लंदन के साप्ताहिक समाचारपत्र ईस्टर्न आई द्वारा कराए गए ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ चुनाव में प्रियंका चोपड़ा शीर्ष पर हैं. उन्होंने रिकार्ड बनाते हुए पांचवी बार इस टाइटल को हासिल किया है. दीपिका पादुकोण को साल 2016 में यह खिताब मिला था.
प्रियंका चोपड़ा ने इस औनलाइन सर्वे में उनके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘ मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकती हूं. इसका क्रेडिट मेरे जेनेटिक्स और आपकी नजर को जाता है.’ आगे उन्होंने कहा, ‘ मैं इसके लिए आभारी हूं और आगे इसको बनाए रखना महत्वपूर्ण है.’
प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस सर्वे में भारत की छोटे पर्दे की स्टार निया शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं. इस सूची में दीपिक पादुकोण तीसरे स्थान, आलिया भट्ट चौथे स्थान और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पांचवें स्थान पर हैं. वहीं, इस सूची में कैटरीना कैफ का स्थान सातवां और श्रद्धा कपूर का स्थान आठवां है.
2016 में निया शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थीं. पिछले साल दीपिका पहले स्थान पर और प्रियंका दूसरे स्थान पर थीं.
27 साल की निया का असली नाम नेहा है. उन्होंने बाद में अपना नाम बदल लिया था. उन्होंने साल 2010 में सीरियल ‘काली’ से टीवी पर डेब्यू किया था. सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से वो फेमस हुई थीं.
उसके बाद रवि दुबे के साथ उनके शो ‘जमाई राजा’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. हाल ही में वो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में नजर आई थीं.
निया सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इन तस्वीरों के कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद वो ऐसे तस्वीरें शेयर करने में नहीं हिचकिचाती हैं.
निया ने वेब सीरिज ‘ट्विस्टेड’ के लिए एक बोल्ड सीन दिया. जिसमें वह अपनी को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिप-लौक करती नजर आईं थीं. इस सीन ने सोशल मीडिया पर खूब सनसनी फैलाई थी. निया की इस पहली वेब सीरीज को अच्छा रिस्पान्स मिला था.
कुछ समय पहले निया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. जिसे लेकर वो काफी परेशान थीं. उनका अकाउंट हैक करने वाले ने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था कि मैं यह अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. साथ ही निया को गाली भी दी और गुडबाय कहा.
निया ने अपना अकाउंट हैक होने के बाद ट्वीट किया कि जो तुमने कहा वो सही हो सकता है लेकिन मुझे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत पसंद है. अगर तुम्हारा खेल खत्म हो गया तो मेरा अकाउंट वापस कर दो. साथ ही निया ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोगों को दूसरों का अकाउंट हैक करके क्या खुशी मिलती है. मुझे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे ज्यादा पसंद था. निया ने कहा कि अकाउंट हैक होने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उनके शरीर का कोई हिस्सा खो गया.