अभिनेत्री मीरा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा, परिणीति और मनारा चोपड़ा की कजिन हैं. पिछले 8 सालों से वे फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. हाल ही में जी 5 पर मीरा चोपड़ा द्वारा अभिनीत और संदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सफेद’ में वे विधवा के किरदार में नजर आईं, जिसे एक किन्नर से मुहब्बत हो जाती है. इस मुहब्बत के पीछे उस जमाने में विधवा और किन्नर की दैनिक और अपमानित जिंदगी भी जिम्मेदार होती है.

मीरा चोपड़ा ने इस से पहले फिल्म ‘सैक्शन 365’ में रेप विक्टिम का किरदार निभाया था. अपने 8 साल के कैरियर में मीरा ने काफी अलग फिल्में की हैं क्योंकि उन का मानना है कि ग्लैमरस रोल तो कोई भी कर सकता है. मजा तो ऐसा रोल करने में है जिसे कोई न कर पाए.

40 वर्षीय मीरा चोपड़ा अपनेआप को सब से अलग मानती हैं क्योंकि वे ऐसी ही फिल्में सलैक्ट करती हैं जिन की कहानी अलग हो. जैसेकि आज तक उन्होंने किन्नर और विधवा की प्रेम कहानी के बारे में कभी नहीं सुना जोकि फिल्म ‘सफेद’ की कहानी है.

हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान मीरा चोपड़ा ने फिल्म ‘सफेद’ में अपने किरदार, अपनी अब तक की अभिनय यात्रा, लव लाइफ, आज के समाज में औरतों के अधिकार और किन्नरों की दुखद जीवनयात्रा को ले कर ढेर सारी बातें कीं.

पेश हैं, मीरा चोपड़ा की बेबाक, दिलचस्प बातें खास अंदाज में:

संदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सफेद’ में एक विधवा का किरदार निभाना आप के लिए कितना चैलेंजिंग था?

‘सफेद’ फिल्म में विधवा का किरदार निभाना मेरे लिए चैलेंजिंग के साथसाथ दिलचस्प भी था और बतौर अभिनेत्री ऐसा किरदार निभा कर मु झे अभिनय संतुष्टि मिली, साथ ही जब मैं इस किरदार को निभा रही थी तब मैं ने एक विधवा के दुख को भी महसूस किया जिस की कोई गलती न होते हुए भी समाज के द्वारा ठुकराए जाने की वजह से खराब जीवन गुजारना पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...