दिवंगत बौलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी आज यानी 15 सितंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हालांकि यह पहली बार है जब उनके पापा उन्हें विश करने के लिए उनके पास नही हैं. लेकिन रिद्धिमा की मां नीतू कपूर और भाई रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने उनका बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए खास तैयारी की है, जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं वीडियो में क्या है खास...

रिद्धिमा के लिए ठुमके लगाते नजर आए भाई और मां

रिद्धिमा कपूरे के बर्थडे के लिए उनकी फैमिली ने एक वीडियो बनाया, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर के साथ-साथ आदर जैन, अरमान जैन और उनका पूरा परिवार डांस करते नजर आए. वहीं रिद्धिमा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बेस्ट बर्थडे सरप्राइज. आप सभी को शुक्रिया.'

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday @riddhimakapoorsahniofficial #sisters #and #family #celebrate #her #birthday🎂 @kareenakapoorkhan @therealkarismakapoor @aliaabhatt #birthday🎂 #birthdaycake #birthdaycelebration #birthdaybash #birthdayparty #siter #kareena #karishma #alia #photooftheday #mumbai

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...