Rashmika Mandanna : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदना अपने सशक्त अभिनय और कड़ी मेहनत के चलते साउथ के साथ साथ बौलीवुड में भी धीरेधीरे अपनी खास जगह बना रही है , जिसके चलते नेशनल क्रश कहलाने वाली रश्मिका ने सलमान खान के साथ सिकंदर, रणबीर कपूर के साथ एनिमल, और विक्की कौशल के साथ छावा जैसी फिल्मों में काम करके कई बॉलीवुड हीरोइन को पीछे छोड़ दिया है. शोहरत की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली रश्मिका पर्सनली बहुत ही डाउन टू अर्थ है और पूरी तरह डायरेक्टर की एक्टर है. डायरेक्टर फिल्म के लिए उन्हें जो भी कुछ करने को कहता है वह कभी इंकार नहीं करती. इसी के चलते हाल ही में रश्मिका ने अपनी आने वाली फिल्म कुबेर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.

धनुष और नागार्जुन स्टारर फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए रश्मिका ने बताया कि मैं धनुष और शेखर सर के साथ काम करना चाहती थी इसलिए मैंने यह फिल्म कुबेर साइन की, मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया था इसलिए मैं पूरी तरह से डायरेक्टर के भरोसे थी इस फिल्म में सबसे चैलेंजिंग मोमेंट मेरे लिए वह था जब मैं और धनुष 6 घंटे तक कचरे के ढेर में शूटिंग कर रहे थे मेरे लिए ऐसा काम करना बहुत ही चैलेंजिंग और अपनी जड़ों से जोड़ने जैसा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...