Sunjay Kapur Death : बौलीवुड की जानीमानी हीरोइन करिश्मा कपूर प्यार और शादी के मामले में बहुत ज्यादा अनलकी है, सबसे पहले तो उनका अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ जो 7 साल चला उसके बाद पब्लिकली अनाउंसमेंट करके सगाई भी हुई , लेकिन अचानक ही यह प्यार भरा रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया, इससे पहले भी करिश्मा कपूर के रोमांस की खबरें अजय देवगन के साथ जुड़ी थी. लेकिन वह बात भी आई गई हो गई.

उसके बाद उनकी शादी 2007 में बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई जिससे उन्हें दो बच्चे भी हुए एक बेटा और एक बेटी. संजय कपूर से भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टीका और फाइनली संजय कपूर से भी तलाक हो गया. संजय कपूर ने तीसरी शादी भी कर ली और उससे भी उनकी एक बेटा है. लेकिन करिश्मा कपूर को यह नहीं पता था कि उनकी जिंदगी में विधवा योग भी है, करिश्मा कपूर के तलाकशुदा पति संजय कपूर का अचानक ही लंदन में पोलो मैच खेलते हुए हार्ट अटैक हो गया. उनके आखिरी शब्द थे मैंने कुछ निगल लिया है, काफी दौड़ भाग के साथ उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां जाकर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...