रेटिंग : 5 में से आधा स्टार
निर्माता : साजिद नाडियादवाला व अश्विनी अय्यर तिवारी
लेखक : अश्विनी अय्यर तिवारी
निर्देशक : नितेश तिवारी
कलाकार : वरूण धवन, जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा, गुंजन जोशी, अंजुमन सक्सैना, मुकेश तिवारी, प्रतीक व अन्य.
अवधि : 2 घंटे 19 मिनट
ओटीटी प्लेटफार्म : अमेजन प्राइम

बौलीवुड की पतिपत्नी जोड़ी यानी कि ‘दंगल’ फेम निर्देशक नितेश तिवारी और ‘पंगा’ फेम निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी इस बार फिल्म ‘बवाल’ ले कर आए हैं. इस फिल्म की कहानी लिखने के साथ ही इस के निर्माण से भी अश्विनी अय्यर तिवारी जुड़े हुए हैं जबकि फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी हैं.

फिल्म ‘बवाल’ देख कर यकीन ही नहीं होता कि इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने ही आमिर खान वाली फिल्म ‘दंगल’ के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘छिछोरे’ का निर्देशन किया था. इतना ही नहीं फिल्मकार ने इस फिल्म में मिरगी की बीमारी के प्रति जो अमानवीय रूख पेश किया है, उस के लिए तो उन्हें माफ भी नहीं किया जा सकता. इस के अलावा कहानी का मूल प्लौट एक सभ्य औरत द्वारा घमंडी व गंवार पुरूष का हृदय परिवर्तन करने की है, जो सैकड़ाें फिल्मों में दोहराई जा चुकी है.

कहानी : कहानी के केंद्र में लखनऊ का रहने वाला अजय उर्फ अज्जू (वरुण धवन) और निशा (जाह्नवी कपूर) हैं. अज्जू हमेशा अपनी छवि को चमकाने में लगा रहता है. अज्जू एक हाईस्कूल में इतिहास का शिक्षक है, पर वह खुद अज्ञानी है. पढ़ाना आता नहीं. अज्जू का एक ही काम है कि अपना और अपने आसपास के लोगों का समय बरबाद किया जाए. अज्जू की हरकतों से बैंक में नौकरी करने वाले उस के पिता (मनोज पाहवा) और घरेलू महिला मां (अंजुमन सक्सैना) बहुत परेशान रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...