बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पार्टी में जाने से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बीती रात यानी रविवार को सोहेल खान के बेटे युहान की बर्थडे पार्टी में खान खानदान नजर आया तो वहीं सलमान के साथ यूलिया भी नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी में शामिल हुए खास मेहमानों की फोटो…
लूलिया संग भतीजे के बर्थडे में पहुंचे सलमान

एक्टर सलमान अपने प्यारे भतीजे युहान के बर्थडे में यूलिया वंतूर के साथ कार में एक साथ पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Father’s Day Special: दीपिका-आलिया से जानें क्यों खास हैं पापा
सलमान की मां सलमा खान भी आईं नजर

सलमान खान की मां भी अपने पोते के बर्थडे पर साथ नजर आईं. जहां उन्होंने फोटोज भी क्लिक करवाईं.
पिता सलीम खान भी वाइफ हेलेन के दिखे साथ

पार्टी में सलमान खान की मां सलमा के साथ-साथ उनकी दूसरी मां यानी हेलेन भी पहुंची थी. जहां पिता सलीम खान भी साथ आए नजर
बेटे के बर्थडे पर कूल अंदाज में दिखी मौम सीमा खान

सोहेल की पत्नी यानी बेटे युहान की मौम सीमा खान बेटे की बर्थडे पार्टी में कूल लुक में नजर आईं.
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड भी रहीं पार्टी का हिस्सा

भतीजे की जन्मदिन पार्टी में जहां अरबाज खान मस्ती में नजर आएं, तो वहीं गर्लफ्रेंड जौर्जिया भी पार्टी का हिस्सा बनती नजर आईं.
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने गोवा में की रस्मों रिवाज से सगाई, देखें फोटोज
आर्यन खान भी हुए स्पौट

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे आर्यन खान भी इस पार्टी का हिस्सा बनते हुए नजर आए, लेकिन वह मीडिया से बचते नजर आए.
सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आई लूलिया वंतूर

सलमान के भतीजे के बर्थडे में जहां सभी सजधज कर पहुंचे तो वहीं यूलिया वंतूर सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आई.
पार्टी में सलमान की हिरोइन रह चुकीं डेजी भी पहुंचीं

बर्थडे पार्टी का हिस्सा कुछ बौलीवुड सेलेब्स और सलमान खान के बेहद करीबी लोग भी बने. जिनमें एक्ट्रेस डेजी शाह का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- हमारी फैमिली ने हर डांस फौर्म को है अपनाया– करीना कपूर खान
अरबाज की एक्स वाइफ की बहन अमृता अरोड़ा भी पहुंची पार्टी में

अरबाज की एक्स वाइफ यानी मलाइका भले ही बेटे की बर्थडे पार्टी का हिस्सा न बनीं हो लेकिन उनकी बहन अमृता जरुर यहां पहुंची.
बता दें, हाल ही में भारत के प्रमोशन से लेकर हर जगह सलमान के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड यानी कटरीना नजर आती रहीं, वहीं अब यूलिया वंतूर का सलमान के भतीजे की बर्थडे पार्टी में पहुंचने से न्यूज वायरल होना तो लाजिमी है.
