बौलीवुड में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वाली सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्टिंग के अलावा सारा की पर्सनल लाइफ में भी आजकल लोग खास इंट्रेस्ट लेने लगे हैं. हाल ही में सारा एयरपोर्ट में नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज की खास बात ये है कि सारा एक स्टारकिड होने के बावजूद अपना सामान खुद ढोती हुई नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वायरल फोटोज…
सारा का वीडियो हुआ वायरल
सारा अली खान की एयरपोर्ट पर खुद सामान ढ़ोने की वीडियो बना देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गयी है. लोग लगातार सारा की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि वो कभी भी स्टारकिड जैसा व्यवहार नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट वाइफ के साथ लौंग ड्राइव पर निकले कपिल शर्मा, VIDEO वायरल
फैन्स ने की तारीफ
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सारा अली खान अकेली ऐसी स्टार है, जिसको मैंने उसका सामान संभालते देखा है. सारा ने दिखा दिया है कि स्टार्स भी अपना काम खुद कर सकते हैं. ऐसे बहुत सारे स्टार्स हैं जो सोचते हैं कि वो आम लोगों से ऊपर हैं.’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सारा कितनी अच्छी है कि वो अपना सामान खुद ढो रही है. सारा कभी भी स्टारकिड जैसा व्यवहार नहीं करती है. सारा हमेशा सामान्य लोगों की तरह ही नजर आती है.’
खास दोस्त से मिलने पहुंची थी सारा
वायरल वीडियो तब का है जब सारा कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए लखनऊ गई थीं, जहां से वो लौटकर मुंबई के लिए रवाना हुई हैं.
ये भी पढ़ें- औरतें, पुरूषों से ज्यादा स्ट्रांग हैं -अक्षय कुमार
बता दें, अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ इन दिनों सारा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाइ हुई हैं. खबरें है कि सारा अपने अपकमिंग फिल्म के को-स्टार कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं. वहीं दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. हाल ही में जब सारा रैम्प पर चली थीं तो कार्तिक शर्माते हुए कैमरे में कैद हो गए थे.
          