बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों अपनी बेटी समीषा के चलते काफी सुर्खियां बटोरीं. शिल्पा सोशलमीडिया पर भी अपनी बेटी समीषा संग फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपना 45वां जन्मदिन मनाया, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वही अब उनकी पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज….
फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
शिल्पा शेट्टी ने अपना 45वां बर्थडे अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज में शिल्पा शेट्टी और उनकी न्यूबॉर्न बेबी समीषा की भी झलक देखने को मिली. शिल्पा शेट्टी को जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा की ओर से खास सरप्राइज मिला है और इस बात का जिक्र एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की तस्वीरों को शेयर करते हुए किया है.
ये भी पढ़ें- इस बीमारी के कारण Shilpa Shetty ने लिया सेरोगेसी का सहारा, हो चुके थे कई Miscarriage
शिल्पा ने किया पति का शुक्रिया
बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है ‘दुनिया के बेस्ट पति ने मेरे लिए फेवरेट वनिला केक बेक किया है. मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है और बाकी सभी लोग वीडियो कॉल पर थे.’ इसी के साथ शिल्पा शेट्टी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए हर किसी का शुक्रिया अदा किया है.
बता दें, इसी साल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सेरोगेसी के जरिए बेटी समीषा के माता-पिता बने है. वहीं सरोगेसी के चलते शिल्पा ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने सरोगेसी के फैसले की वजह बताते हुए कहा, “ मै हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी वियान सिंगल चाइल्ड बड़ा हो. क्योंकि हम भी दो बहनें थीं. मुझे पता है कि दूसरे भाई बहन का होना कितना जरूरी होता है.” शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कॉम्पलिकेशन के बारे में बताते हुए कहा,” वियान के पैदा होने के बाद मैं लंबे समय से दूसरा बच्चा चाहती थी. लेकिन मुझे कुछ हेल्थ इश्यू थे. मुझे ऑटो इम्यून बीमारी थी जिसे APLA भी कहते हैं. मेरे शरीर में लगातार बनते ऑटो इम्यून APLA के कारण जब भी मै प्रेग्नेंट होतीं, ये बीमारी मुझे अपनी चपेट में ले लेती और हर बार मेरा मिसकैरेज हो जाता “.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच बेटी समीशा खेलती दिखीं शिल्पा शेट्टी, Video Viral