जी टीवी पर आने वाले नए शो 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' को होस्ट कर रहे हैं टीवी, रेडियो होस्ट और यू टूयब सेंसेशन सिद्धार्थ कन्नन. 14 साल की उम्र से वे रेडियो होस्ट के रूप में काम कर रहे हैं. 1997 में उन्हें सब से कम उम्र के रेडियो होस्ट का अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज होस्ट किये हैं. पेश है, हाल ही में उन से की गई बातचीत के मुख्य अंश;

सवाल- शो के दौरान आप किस सैलिब्रिटी के साथ दिल से कनेक्ट हुए?

यदि दिल से कनेक्ट होने की बात की जाए तो मैं अर्जुन कपूर का नाम लेना चाहूंगा. बातचीत के दौरान अर्जुन ने बताया कि पहली दफा जब वे फिल्म 'संजू' देख रहे थे तो एक दृश्य के आने पर काफी भावुक हो गए और रोने लगे. फिल्म के उस दृश्य में संजय दत्त अपनी फिल्म रिलीज होने पर रोए थे, क्यों कि उस समय तक उन की मां गुजर चुकी थीं. अर्जुन के बताने पर मैं भी भावुक हो उठा. मैं समझ सकता हूं कि मां को खोने का गम क्या होता है और यही गम अर्जुन कपूर ने भी महसूस किया था.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे

सवाल- टीवी पर बहुत से चैट शो चल रहे हैं जैसे 'द कपिल शर्मा का शो', 'कॉफी विद करण' आदि. आप का शो दूसरों से अलग कैसे है?

हम मस्ती और कॉमेडी के साथसाथ वास्तविक जीवन से जुड़ी बातें भी करेंगे. हमारे शो में सैलिब्रिटीज की निजी जिंदगी और उन के सफर को ले कर काफी रोचक बातें होंगी. उन के जीवन के इमोशनल पहलू भी टच किए जाएंगे. उदाहरण के लिए अर्जुन कपूर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहले उन का वजन 140 किलोग्राम था. अभी भी वे चलते हैं तो उन्हें लगता है जैसे उन का वजन बहुत ज्यादा है. इसी तरह मैं ने प्रियंका से पूछा कि निक जोंस के साथ झगड़ा इंग्लिश में करती हैं या हिंदी में तो वे बताती हैं कि दिमाग में हिंदी के शब्द घूम रहे होते हैं और लड़ाई इंग्लिश में करती हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...