राजनीतिक परिवार में जन्मी प्रोड्यूसर स्मृति शिंदे, राजनेता शुशील कुमार शिंदे की बेटी है. उसको बचपन से कला के क्षेत्र में जाने की इच्छा थी. उन्होंने हमेशा लीक से हटकर काम करना पसंद किया और यही वजह है कि उन्होंने आम इंसान और उसकी भावनाओं से जुडकर टीवी शो बनायीं और नाम कमायी. उनके इस चॉइस को माता-पिता का सहयोग मिला. खासकर पिता ने कभी भी किसी काम से उन्हें रोका या टोका नहीं. काम के दौरान उन्होंने शादी की और माँ बनी,लेकिन किसी कारणवश उनका रिश्ता चल नहीं पाया और उन्होंने डिवोर्स लिया. अब वह सिंगल मदर है और अपने बच्चों के साथ खुश है. उनकी धारावाहिक & टीवी पर ‘एक महानायक डॉ. बी आर अम्बेडकर’ चल रही है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है, उनकी जर्नी के बारें में जाने उन्ही से.

सवाल- क्या ये आपका हिंदी में पहला प्रोडक्शन है? इसे करने की इच्छा कैसे हुई?

हिंदी में मेरा ये पहला फिक्शन शो है, लेकिन इससे पहले मैंने राजा बेटा और मिशन सपने शो दो शो किये है. इस शो को करने के लिए चैनल ने एप्रोच किया और मैंने इसके बारें में उनसे पूछा भी था कि उन्होंने मुझे क्यों एप्रोच किया. उनका कहना है कि मेरी एक मराठी शो ‘तुझ्यात जीव रंगला’ काफी चर्चित है और मैंने एक साधारण युवक की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाई है. ये कहानी भी वैसी ही साधारण परिवार से निकले पुरुष की है. इसके अलावा मैं हर शो में उसकी बारीकियों को खुद देखती हूँ, जिससे शो अच्छी बनती है. मैं राजनैतिक परिवार से हूँ इसलिए मुझे ये शो मिले, ये जरुरी नहीं, मैं कला प्रेमी हूँ और उस लिहाज़ से मेरा परिचय दर्शकों तक होनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...