फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा डग्गुबती की जल्द शादी की खबरों के बीच साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) ने अपनी मंगेतर पल्लवी शर्मा (Pallavi Sharma) के साथ 14 मई को कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच शादी कर ली है. वहीं इसी बीच दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होनी शुरू हो गए हैं. आइए आपको दिखाते साउथ सुपरस्टार की वेडिंग फोटोज वायरल….
वेडिंग आउटफिट में खूबसूरत दिखी दुल्हन
View this post on Instagram
वेडिंग के दौरान निखिल गोल्डन कलर की शेरवानी में दिखाई दिए तो वहीं पल्लवी रेड कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं. पल्लवी का लुक साउथ इंडियन था, जिसमें वह बेहद खूबसरत नजर आ रही थीं.
ये भी पढ़ें- इस बीमारी के कारण Shilpa Shetty ने लिया सेरोगेसी का सहारा, हो चुके थे कई Miscarriage
पेशे से डॉक्टर हैं पल्लवी शर्मा
जहां निखिल सिद्धार्थ साउथ के यंग एक्टर्स में से हैं, वहीं उनकी पत्नी पल्लवी पेशे से एक डॉक्टर हैं. वहीं शादी के दौरान क्लिक की गई इन फोटोज में पल्लवी शर्मा और निखिल सिद्धार्थ की जोड़ी बेहद सुंदर लग रही है.
लंबे समय से रिलेशनशिप में थे निखिल और पल्लवी
निखिल और पल्लवी दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं, जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था और शादी का दिन 16 अप्रैल को निकला था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मां बनीं Choti Sarrdaarni की ये एक्ट्रेस, फैंस को ऐसे दी गुड न्यूज
लॉकडाउन का रखा पूरा ख्याल
लॉकडाउन के सारे नियमों का ध्यान रखते हुए शादी के दौरान निखिल और पल्लवी ने मास्क और सैनिटाइजर का भी पूरा इंतजाम किया था. वहीं इससे पहले हल्दी की रस्में भी कोरोना लॉकडाउन के बीच सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए पूरी की गई थी. शादी की सभी रस्मों को परिवारवालों ने शांतिपूर्वक पूरा किया और कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों का ध्यान रखा.
बता दें, हाल ही में बाहुबली फेम राणा डग्गुबती की शादी की खबरें आई थीं. राणा डग्गुबती ने बिजनेसमैन मिहिका बजाज के साथ मुस्कराते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था “उसने हां कर दी”. राणा ने अपने कैप्शन में मिहिका बजाज के नाम के साथ हैशटैग लगाते हुए दिल का सिम्बल भी बनाया था, जिसके बाद से उनकी शादी की फैंस इंतजार कर रहे हैं.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               