‘‘चिटगॉंव’’, ‘‘रंगरेज’’, ‘‘गैंग आफ घोस्ट’’,‘‘पिंक’’,‘‘मानसून शूटआउट’’सहित कुछ फिल्मों अति महत्वपूर्ण किरदार निभाने के अलावा कुछ समय पहले प्रदर्शित फिल्म ‘‘गली ब्वाय’’में वह मोईन भाई के किरदार में जबरदस्त शोहरत बटोर चुके हैं.

मगर अब वह विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘‘सुपर 30’ में ’कैमिेयो करते नजर आने वाले हैं. इससे लोग आश्चर्य चकित हैं. जबकि इस फिल्म को लेकर विजय वर्मा अति उत्साहित हैं. वास्तव में विजय वर्मा ,अभिनेता रितिक रोशन के जबरदस्त फैन हैं.उन्हे लगा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह रितिक रोशन के अलावा पंकज त्रिपाठी के साथ कुछ समय बिता सकेंगे.

ये भी पढ़ें- भारत फिल्म रिव्यू: सलमान खान के फैन्स को पसंद आएगी फिल्म

खुद विजय वर्मा कहते हैं- ‘‘मैं अपने किरदार के संबंध में फिलहाल कुछ नहीं बता सकता. पर जब मैंने फिल्म ‘सुपर 30’ की कहानी सुनी और आनंद सर के बारे में जानकारी मिली, जिन्होने कईयों का जीवन बदला है, तो मुझे लगा कि ऐसी कहानी का हिस्सा होना चाहिए. सोने पे सुहागा यह हुआ कि मुझे बताया गया कि इसमें रितिक रेाशन व पंकज त्रिपाठी भी हैं.

मैं तो रितिक रोशन का प्रशंसक हूं. बस उसी वक्त मैने इस फिल्म का हिस्सा बनना तय कर लिया. फिर मैंने यह नही सोचा कि मेरे किरदार की लंबाई क्या होगी? यह कैमियो है या नहीं.’’

Edited by Rosy

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...