लंबे समय से बौलीवुड की फिल्मों से दूर चल रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में सुर्खिंयों में आ गईं हैं. कभी अपने भाई राजीव सेन की शादी को लेकर तो कभी अपने रूमर्ड बौयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ उनकी अनबन को लेकर. पर हाल ही में सुष्मिता सेन के सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट ने उनके और रोहमन शौल की ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है.
बौयफ्रेंड रोहमन के साथ की फोटो पोस्ट
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बौयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने फोटो को शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा है, ‘आई लव यू रोहमन शौल…’सुष्मिता सेन की इस तस्वीर पर उनके बौयफ्रेंड रोहमन शौल ने भी कमेंट किया है और दिखा दिया है कि वो भी अदाकारा से शिद्दत वाला इश्क करते हैं. रोहमन ने लिखा है, ‘और ये मेरी है….’.
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने की तीसरी बार शादी, फोटोज वायरल
कुछ दिनों पहले उड़ी थी ब्रेकअप की अफवाह
कुछ दिनों पहले मीडिया में खबरें थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, जिसके बाद ही सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की और लोगों की बोलती बंद कर दी.
भाई की शादी में सुष्मिता-रोहमन साथ आए थे नजर

हाल ही में सुष्मिता अपने भाई राजीव सेन की शादी में बौयफ्रेंड रोहमन शौल के साथ फोटोज खिचवाती नजर आईं थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें थी कि रोहमन शौल और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हो गया है.
ये भी पढ़ें- क्या सुष्मिता ने कर ली 15 साल छोटे बौयफ्रेंड से सगाई?
