मूलतः पारसी और संगीत जगत में अच्छी पहचान बनाने के बाद तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म ‘‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. अब उनकी दूसरी फिल्म ‘‘मरजावां’भी रिलीज हो चुकी है. प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के अंश..

सवाल- ‘‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’’ के बाद ऐसा कौन सा कमेंट मिला,जिसने आपको सबसे ज्यादा खुशी दी?

-फिल्म की रिलीज के बाद मेरे पेरेंट्स का जो रिएक्शन था,उससे मुझे सर्वाधिक खुशी मिली. मैं स्वयं लोगों के रिएक्शन के लिए, खासकर अपनी कजिन सिस्टर के रिएक्शन के लिए उत्सुक थी. मुझे याद है कि फिल्म देखने के बाद हम सब घर गए थे.हम सभी एक साथ बैठ कर भोजन कर रहे थे. भोजन टेबल डायनिंग टेबल के पास मेरे माता पिता आए और मुझे गले लगाते हुए कहा-‘‘वी आर प्राउड औफ यू.’’वैसे मेरे फादर बहुत स्ट्रौन्ग है, पर उस दिन मुझे गले लगाते हुए उनकी आंखों में थोड़े से आंसू थे.मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया है. क्योंकि वह मेरे पैरेंट्स हैं.मेरी जुड़वा बहन मेरी जैसी ही है.करण जोहर का रिएक्शन भी बहुत अच्छा रहा. इतना ही नहीं, बौलीवुड के दूसरे निर्माता व निर्देशकों के भी बहुत अच्छे रिएक्शन मिले. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं. जबकि फिल्म के रिलीज के वक्त मैं बहुत ही ज्यादा नर्वस थी. पर सचमुच रिएक्शन बहुत अच्छे मिले.

सवाल- आपकी फिल्म‘‘मरजावां’’को अच्छा रिस्पौंस नहीं मिल रहा?

-देखिए,‘मरजावां’ जैसी फिल्म कम से कम दस वर्षों में इस तरह की फिल्म नही बनी है. यह एक्शन से परिपूर्ण बहुत ही अलग तरह की प्रेम कहानी है.फिल्म को उम्मीद के अनुरूप दर्शकों पसंद नहीं कर रहे हैं. मगर फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी मेरे जोया के किरदार व मेरे अभिनय की तारीफ की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...