रेटिंगः ढाई स्टार

निर्माताः लुक बुस्सी, अदिति आनंद, जैम मिटेस व अन्य.

निर्देशकः केन स्टौक

कलाकारः धनुष, अमृता संत, एरिन मोर्टियाटी, बेरेंसी बेंजो, एबल जाफरी व अन्य.

अवधिः एक घंटा 40 मिनट

स्पेन और हिंदुस्तान की सह प्रोडक्शन वाली फिल्म ‘‘द एक्स्ट्रा और्डीनरी जर्नी औफ फकीर’अंग्रेजी भाषा में बनी हौलीवुड फिल्मकार केन स्टौकी की वह फिल्म है, जिसे नार्वे व स्पेन सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कृत किया जा चुका है. फिल्म मुंबई के एक महाराष्ट्यिन गरीब बालक की जीवन यात्रा है जो कि गैर कानूनी तरीके से कई देशो की यात्रा कर वापस भारत लौटकर गरीब बच्चो को शिक्षा देने का काम कर रहा है.

इन दिनों जिस तरह से हौलीवुड फिल्मकार व कलाकारों के बीच अचानक भारत व बौलीवुड प्रेम जागा है, उसी का प्रतीक है फिल्म ‘‘द एक्स्ट्रा और्डीनरी जर्नी औफ फकीर’’ निर्देशक ने इसमें दक्षिण भारत के मशहूर कलाकार धनुष को केंद्रीय भूमिका रखने के साथ ही स्पेन की मशहूर अदाकारा बेरेंसी बेंजो सहित कुछ हौलीवुड कलाकारों को भी जोड़ा है. तो वहीं उन्होने इसमें बौलीवुड का अहसास दिलाने के लिए जिस तरह से गाने पिरोए हैं, उससे वह फिल्म को बेहतर की बजाय बदतर बना देते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...