साल 2002 में मिस दिल्ली और वुगी वुगी डांस रियलिटी शो को केवल 9 साल की उम्र मेंविजेता बनने वाली अभिनेत्री, मॉडल,सिंगर लिजा मालिक ने हर तरह की भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई. हालांकि उन्हें इस दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पर वह हर परिवेश में शांत और खुश रही. जब वह केवल 18 साल की थी उसके माता-पिता अलग हो गए, लेकिन उस परिस्थिति को भी उसने कभी अपने उपर हावी नहीं होने दिया और हिम्मत के साथ परिवार को सम्हाली. लिजा एक एक्ट्रेस ही नहीं, सिंगर और परफ़ॉर्मर हैं. इसके अलावा वह फिटनेस फ्रीक भी जानी जाती है. अभी लिजा मालिक की फिल्म तोरबाज़ रिलीज पर है, जिसमें उन्होंने एक अफगानी लड़की की भूमिका निभाई है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल-इस फिल्म में आपने संजय दत्त के साथ काम किया है, कैसा अनुभव रहा ?

उन्होंने इतने सालों से इंडस्ट्री में काम किया है, उनका अनुभव बहुत अधिक है. कैमरा एंगल से लेकर सेट पर कैसे सबसे बातचीत करनी है, कैसे किसी भी परिस्थिति को सम्हालनी है आदि सभी चीजो को नजदीक से सीखने का मौका मिला है. बड़े दिग्गज कलाकार के साथ काम करने पर ऐसी सभी बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है. मैंने ये भी सीखा है कि कितने भी बड़े कलाकार होने पर भी आपको ग्राउंडेड रहने की जरुरत है. वह अपने कला के प्रति बहुत पैशनेट है. मैंने एक महीने शूट के दौरान संजय दत्त के साथ समय बिताई है. इसके अलावा मैंने सीखा है कि कुछ भी हो जाय ,पर  पहले कला की रेस्पेक्ट के साथ तैयार कर, स्क्रीन के सामने आने की जरुरत होती है.  आजकल के बच्चों को लगता है कि कोई भी कलाकार बन जायेगा, पर ऐसा नहीं होता. हर काम के लिए तैयारी पहले से करना जरुरी है. उन्होंने मुझे अपनी बेटी की तरह ट्रीट किया, क्योंकि शूटिंग विदेश में थी और मैं सबके साथ सहजता से रहूं और काम करूँ. मैं अकेली लड़की सभी क्रू मेम्बर के साथ थी.कई बार शूटिंग में रात होने पर वे गाड़ी में मुझे मेरे निवास स्थान तक पहुंचाते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...