मॉडल, एक्ट्रेस, फैशन डिजाइनर और क्रिकेट वर्ल्ड की ग्लैमरस होस्ट मंदिरा बेदी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. मंदिरा का जन्म 15 अप्रैल 1972 में कोलकाता में हुआ. उन्होंने मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मंदिरा ने सोफिया पॉलीटेक्निक से मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. टीवी एक्ट्रेस से लेकर क्रिकेट की पिच तक का सफर तय करने वाली मंदिरा बेदी आज महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं. क्रिकेट की नॉलेज ना होते हुए भी जिस तरह उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमाई, वो वाकई काबिलेतारीफ है.

मंदिरा बेदी ने 1994 में दूरदर्शन के टीवी सीरियल ‘शांति’ से छोटे पर्दे पर दस्तक दी. औरत की आवाज उठाने वाले इस सीरियल में मंदिरा शांति के लीड कैरेक्टर में नजर आईं. सीरियल ‘शांति’ से उन्हें इतनी शोहरत मिली कि 1995 में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में खास रोल मिला. मंदिरा ने फिल्मों की बजाय टीवी शो और सीरियल में ही दिलचस्पी दिखाई. बाद में उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया.

मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल से शादी की. आज वो एक बेटे की मां हैं. मंदिरा बेदी ने बाद में कुछ अलग करने का सोचा और 2003 और 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप की होस्टिंग की. यहां उन्होंने क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाया. क्रिकेट विश्व कप ने मंदिरा बेदी को विश्व पटल पर शोहरत दी. बाद में मंदिरा ने आईपीएल, टी-20 और चैंपियंस ट्राफी में भी जलवा बिखेरा. इस बीच वो कुछ क्रिकेट शो भी होस्ट करती रहीं.

मशहूर फैशन मैगजीन ‘वोग’ के लिए मंदिरा ने एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया, जिसकी वजह से वो खूब चर्चा में आ गईं. मंदिरा इससे पहले भी अपने कई हॉट फोटोशूट के लिए सुर्खियों में रह चुकी थीं. मंदिरा खुद भी फैशन डिजाइनर हैं. इसमें भी उन्होंने बहुत सी साड़ियां डिजाइन की. वो अपना फैशन स्टोर भी चलाती हैं. इसके साथ ही वो सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...