बचपन से अभिनय की इच्छा रखने वाली अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी किसी परिचय की मोहताज नहीं. उन्होंने पढाई के दौरान ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा,दिल्ली से पास होकर वे मुंबई आई और चलचित्र की दुनिया में कदम रखी. उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में कई सफल फिल्में और टीवी शोज की है. अभी हिमानी शिवपुरी & टीवी पर ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रही है. स्वभाव से विनम्र और हंसमुख हिमानी ने साल 2020 की कुछ खट्टी मीठी बातें और आने वाले साल 2021 के संकल्प के बारें में खास गृहशोभा के साथ शेयर की. पेश है कुछ अंश.

सवाल-साल 2020 आपके लिए कैसा रहा?इस पेंडेमिक से आपको किस प्रकार के अनुभव प्राप्त हुए?

साल 2020 सबके लिए ही बहुत चुनौतीपूर्ण साल रहा है, खासकर सभी कलाकारों के लिए बिना काम के 5 महीने बैठे रहना बहुत ही मुश्किल था. मैंने लगातार काम किया है, ऐसे में 5 महीने बिना काम किये बिताना कठिन हो रहा था, क्योंकि ये हमारी कोई निश्चित जॉब नहीं है. हम सब डेली काम करने वाले मजदूर की तरह है. शूटिंग नहीं है, तो पैसा भी नहीं है. मैंने अपना घर चला लिया है, लेकिन ऐसे बहुत सारे कलाकार है, जिनको काम न करने पर पैसे नहीं और उनकी रोजीरोटी चलना मुश्किल हो गया था. मुझे उन मजदूरों को देखकर भी बहुत दुःख हुआ, जिन्हें जीने के लिए पैदल अपने घर के लिए मुंबई से रवाना होना पड़ा. बहुतों को खाना-पानी नहीं मिला, कुछ लोग राह चलते हुए मर भी गए, एक बेटी अपने पिता को साईकिल पर बिठाकर अपने गाँव ले जा रही थी. इन सारी घटनाओं को देखने पर बहुत मायूसी हुई और लगा कि आज भी हमारे देश में मजदूरों की हालत सोचनीय है. इस महामारी ने बहुत कुछ सीखने, समझने का मौका भी दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...