भाई-भतीजावाद को लेकर हमेशा कुछ न कुछ चलता है, लेकिन अगर आपमें प्रतिभा एक्टिंग की है, तो अवश्य सफल होंगे, क्योंकि इससे एक मौका मिल सकता है, लेकिन प्रतिभा न होने पर आप कही भी नहीं दिखते, क्योंकि इंडस्ट्री फिल्मों के ज़रिये व्यवसाय करती है और हानि कोई व्यापारी झेलना नहीं चाहता, हंसती हुई कहती है शिखा तलसानिया, जो मशहूर कॉमेडियन टिकू तलसानिया की बेटी है और फिल्म ‘जहां चार यार’ में एक मैरिड महिला की भूमिका निभा रही है.

शिखा की मां दीप्ती तल्सानिया है, जो एक क्लासिकल डांसर और थियेटर आर्टिस्ट है. शिखा का एक भाईरोहन तल्सानिया है. शिखा ने अपनीपढ़ाई पुणे और मुंबई में  रहकर पूरी की है. शिखा ने अपने कैरियर की शुरुआत पर्दे के पीछे रहकर फ्लोर प्रोड्यूसर, लाइन प्रोड्यूसर की किया.इसके अलावा वह एक बेहतरीन थियेटर आर्टिस्ट भी है.

नेपोटिज्म से रहती हूं दूर

एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने भी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर कई बार अपनी प्रतिक्रिया दी है, एक्ट्रेस का मानना है कि फिल्म उद्योग में सभी का अलग-अलग एक्सीपीरियंस होता है. जब उन्होंने इंडस्ट्री जॉइन की थी तब उनके बारे में लोगों को ये भी नहीं पता था कि वह एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी हैं. उनके पिता ने भी हिंदी फिल्मों में रोल पाने के लिए उनकी तरफ से कभी कोई फोन नहीं किया. वह इंडस्ट्री में अपनी जर्नी खुद करना चाहती थी, यही वजह है कि उन्होंने अपने पिता से मदद नहीं मांगने का फैसला किया. फिल्मों में रोल पाने के लिए वह आउटसाइडर्स की ही तरह ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट देती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikha Talsania (@shikhatalsania)

परफॉर्म करना है पसंद

बचपन से ही अभिनय के माहौल को देखती हुई शिखा हमेशा से एक्टिंग करना पसंद करती थी. वह कहती है कि अगर मेरे पेरेंट्स एक्ट्रेस न भी होते, तब भी मैं एक्ट्रेस ही बनती,क्योंकि मुझे परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मुझे सब डायरेक्टर के साथ काम करना पसंद है, लेकिन मेरी ड्रीम है कि मुझे एक ऐसी कहानी कहने को मिले,जिसे करने के लिए किसी प्रकार की खास रंग,रूप या शारीरिक बनावट जरुरी न हो. मैं जैसी हूं, वैसी ही कहानी में मैं सही बैठूं और मैं उसका ही इंतजार करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikha Talsania (@shikhatalsania)

ठहर जाती है जिंदगी

अभिनेत्री शिखा आगे कहती है कि फिल्म ‘जहाँ चार यार’ की कहानी मुझे बहुत पसंद आई, ये लखनऊ शहर की कहानी है,जिनकी शादियाँ तो हो चुकी है, पर उनकी जिंदगी बहुत ही ठहरी हुई है, लेकिन उससे वे निकल नहीं पाती. ये कहानी सिर्फ दोस्ती के बारें में नहीं है, इसमें एक ट्विस्ट है, जो कहानी को पूरी तरह से बदल देती है, जिसमे एक औरत शादी के बाद कैसे घर से निकल कर अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीती है. ये अलग कहानी है, मैंने अर्बन लड़की की भूमिका की है. पहले ऐसी भूमिका कभी नहीं की, इसलिए बहुत उत्साहित हूं. मेरी भूमिका में मैं अपने पेरेंट्स, पति, बच्चे और सास-ससुर सबसे खुद को आइसोलेट कर रखती है. सबकुछ अपने अंदर समेटकर रखती है. दोस्ती जो चार यारो में दिखाया गया है, उससे मैं बहुत अधिक रिलेट कर सकती हूं, क्योंकि रियल में भी जब महिला खुद अपनी समस्या की वजह नहीं समझ सकती, तब एक दोस्त ही उसे उसकी गलती का एहसास करा  सकता है.

नहीं भूली सहेलियों को

शिखा का कहना है किशादी के बाद लड़कियां अधिकतर अपनी सहेलियों को भूल जाती है, इस बात से मैं सहमत रखती हूं, जबकि सबसे जरुरी दोस्त है,इस फिल्म में उन महिलाओं को एक आइना दिखने की कोशिश की गई है, जो अपने दोस्तों को भूल जाती है. फ्रेंड्स ऐसे होने चाहिए, जो आपकी नजर से समस्याओं को देख सकें, जज न करें और उसका हल बताएं. आप छोटे या बड़े किसी भी शहर में कहीं भी रहे, आपका रिश्ता सभी से जुड़ता है,मसलन आप किसी की बेटी, पत्नी, माँ, दादी या नानी होते है. महिला को सबसे एडजस्ट कर जीवन बितानी पड़ती है. उन्हें हमेशा सभी को समझ कर काम करना पड़ता है. उनके जीवन में एक सही दोस्त ही ऐसी होती है, जो उन्हें शादी से पहले और बाद में देखा हो. यही दोस्त उनकी परेशानियों का हल समझकर उन्हें प्यार की एक झप्पी दें.मेरी दो-तीन बहुत ही अच्छी सहेलियां है, जिनसे मैं अपनी उतार-चढ़ाव और उनकी अप्स एंड डाउन्स को एक दूसरे  से शेयर करती हूं. इंडस्ट्री में सोहा अली खान मेरी सबसे अच्छी दोस्त है, जिनसे मैं सबकुछ शेयर कर सकती हूं.

नहीं होता प्रेशर

शिखा तलसानिया प्रसिद्ध कामेडियन टिकू तलसानिया की बेटी होने की वजह से उन्हें किसी प्रकार का प्रेशर महसूस नहीं होता. शिखा कहती है कि मुझे प्रेशर नहीं होता,लेकिन अच्छे इंसान बनने का प्रेशर अवश्य होता है. मैं एक ऐसे माहौल में पैदा हुईहूं, जहाँ माता-पिता दोनों ही एक्टर्स है. मेरे दोस्त मुझे कहते है कि मैं अपने पिता की तरह ही दिखती हूं. ये बातें मुझे अच्छा अनुभव कराती है. लाइफ में दुःख,सुख, हंसी मजाक, सीरियस बातें आदि सब होता है. मैंने अपने पिता से मेहनत से काम करना, अच्छे वर्ताव, साहसी होना आदि को जीवन में उतारने की कोशिश की है.

संघर्ष है जीवन

शिखा कहती है कि संघर्ष हमेशा होता है, लेकिन स्टार किड्स को थोड़ा कम होता है, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री कैसे काम करती है,उसकी जानकारी होती है, जो आउटसाइडर को नहीं होता. इसके अलावा मौका जल्दी मिल सकता है, लेकिन प्रतिभा होने पर ही व्यक्ति सफल होता है. मेरे माता – पिता और मैंने अपना रास्ता खुद बनाया है. देखा जाय, सभी को किसी न किसी रूप में संघर्ष करता है, ये सब्जेक्टिव काम है, जिसे कोई कलाकार कभीख़राब करना नहीं चाहता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...