रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स ने भी मान लिया है कि वह पिछले दोनों सालों की तरह इस सा भी ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को नंबर वन पर बनाए रखेंगे. बीते दिन भी ‘अनुपमा‘ में दिखाया गया कि अनुज को अपनी गलती का एहसास होता है और वह अनुपमा से बात करने भी जाता है, लेकिन तब तक अनुपमा सो जाती है. वहीं दूसरी ओर काव्या अपने मॉडलिंग के नशे में चूर होती है और ये चीज वनराज को जरा भी पसंद नहीं आती. लेकिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज को मनाने के लिए हथकंडे अपनाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में  दिखाया गया  कि अनुज को मनाने के लिए अनुपमा बेहोश होने का नाटक करती है. उसे देखकर अनुज घबरा जाता है और जगाने की कोशिश करता है. लेकिन तभी अनुपमा डांस करना शुरू कर देती है और उसे मनाने की पूरी कोशिश करती है. धीरज और देविका भी इस चीज में अनुपमा का पूरा साथ देते हैं. लेकिन पहले तो अनुज उसे डांटकर वहां से चला जाता है, लेकिन बाद में आकर अनुपमा के साथ डांस करना शुरू कर देता है.

फ्रॉड में फंसेगा पारितोष

एंटरटेनमेंट  से भरपूर ‘अनुपमा‘ में पारितोष विवादित जमीन की सौदेबाजी करता है. वह शख्स को न केवल विवादित जमीन बेच देता है, बल्कि पैसे लेकर नकली पेपर तक देता है. इस चीज को लेकर शख्स न केवल पारितोष की पिटाई करवाता है, बल्कि उसे धमकी भी देता है कि अगर मुझे पैसे वापस नहीं मिले तो यह लड़का जेल में चक्की पीसेगा. इतना ही नहीं, वह अनुज कपाड़िया का नाम भी लेता है कि अगर इसमें अनुज का नाम नहीं होता तो मैं ये सौदा करता ही नहीं.

 

काव्या से पैसों की मदद मांगेगा वनराज

‘अनुपमा'(Anupama) में दिखाया जाएगा कि वनराज पैसों का इंतजाम करने के लिए काव्या से मदद मांगता है. लेकिन काव्या उसे यह कहकर मना कर देती है कि मेरे पास फालतू चीजों के लिए वक्त नहीं है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा, अनुज, देविका और धीरज अपनी डेट पर फुल एंजॉय कर रहे होते हैं. परिवार पर आई मुसीबतों को देखकर वनराज सारी बागडोर अपने हाथ में लेने का फैसला करता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...