सीरियल अनुपमा (Anupama) में मालविका (Aneri Vajani) और अनुज (Gaurav Khanna) के रिश्ते ने जहां शाह परिवार को चौंका दिया है तो वहीं दोनों के कई पुराने राज जल्द ही शो में खुलने वाले हैं. वहीं इसका असर काव्या-वनराज (Madalsa Sharma- Sudhanshu Panday) की शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे(Anupama Latest Update)…
काव्या को लगेगा डर
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका के कहने पर अनुपमा, अनुज के घर जाएगी. हालांकि मालविका, अनुज और अनुपमा के रिश्ते में आने की कोशिश करती नजर आएगी, जिससे अनुपमा परेशान होगी. दूसरी ओर शाह हाउस में बापूजी, अनुपमा के लिए परेशान होते हुए सोचेंगे कि कहीं अनुपमा ने जो एक कदम आगे बढाया है वह मालविका के आने से पीछे ना ले ले. वहीं मालविका के आने से काव्या, वनराज के लिए डर साफ नजर आएगा कि वह कहीं वनराज को खो न दे.
View this post on Instagram
मालविका जाएगी शाह हाउस
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में काव्या को जहां झटका लगेगा. वहीं अनुपमा की जिंदगी में भी परेशानियों का दौर शुरु हो जाएगा. दरअसल, आप देखेंगे कि अनुज और मालविका के बीच पुरानी बातों को लेकर बहस होती नजर आएगी, जिसके कारण मालविका घर छोड़कर भाग जाएगी. हालांकि अनुज और अनुपमा उसे ढूंढने की कोशिश करेंगे. लेकिन मालविका शाह हाउस चली जाएगी. जहां वनराज और काव्या हैरान हो जाएंगे. लेकिन काव्या ये बात अनुपमा को बता देगी, जिसके कारण शाह हाउस में बवाल होता नजर आएगा.
View this post on Instagram
मालविका ने पूछा अनुपमा से सवाल
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अनुज, अनुपमा के घर जाता है और उससे माफी मांगता ते हुए उसके सामने अपनी जिंदगी का राज खोल देता है. हालांकि मालविका, अनुपमा को कमरे में भेजकर अनुज को बाहर वालों के साथ घर के सीक्रेट शेयर करने की बात करते हुए गुस्से में नजर आती है. लेकिन अनुज उसे समझाता है. इसी बीच अनुपमा, अनुज और मालविका साथ में मिलकर बातें करते हैं. वहीं मालविका, अनुपमा से अनुज को प्यार करने की बात कहती है, जिसे सुनकर वह चौंक जाती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupama के सामने फूट-फूटकर रोएगा अनुज, मालविका कहेगी ये बात
