अनुपमा और अधिक टीवी शो के क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर और अभिनेता रुशद राणा ने आज एक प्राइवेट फंगक्शन में शादी कर ली. पिछले दो दिनों में दोनों ने मेहंदी और हल्दी के फंक्शन किए और कल ग्रैंड वेडिंग थी जो करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. अनुपमा के कई कलाकार और अन्य सेलेब्स न्यूली वेड कपल रुशद राणा और केतकी वालावलकर को बधाई देने के लिए शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
दोनों के लुक्स
यहां न्यूली वेड कपल रुशद राणा और केतकी वालावलकर आती हैं. रुशाद और केतकी हरे और लाल रंग में एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए. रुशाद हरे रंग के वेलवेट ब्लेजर में दिखे जबकि केतकी लाल गाउन में नजर आईं.
View this post on Instagram
अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली शामिल हुईं
अगर आपको लगता है कि रूपाली गांगुली शूटिंग में व्यस्त होंगी और अपने प्रियजन की शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगी, तो आप गलत हैं. रूपाली सफेद रंग के आउटफिट में थोड़ी देर से स्टनिंग लग रही थीं.
View this post on Instagram
अनुज और उनकी वाइफ
गौरव खन्ना और पत्नी आकांक्षा चमोला को सफेद रंग में ट्विनिंग करते देखा गया. गौरव को एक पीले रंग की टी में देखा गया था जिसे उन्होंने एक सफेद ब्लेज़र के साथ पेयर किया था. उन्होंने पीले रंग के जूते भी पहने थे. वहीं, आकांक्षा ने ग्लिटर वाला वाइट गाउन पहना था.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी