अनुपमा और अधिक टीवी शो के क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर और अभिनेता रुशद राणा ने आज एक प्राइवेट फंगक्शन में शादी कर ली. पिछले दो दिनों में दोनों ने मेहंदी और हल्दी के फंक्शन किए और कल ग्रैंड वेडिंग थी जो करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. अनुपमा के कई कलाकार और अन्य सेलेब्स न्यूली वेड कपल रुशद राणा और केतकी वालावलकर को बधाई देने के लिए शामिल हुए थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दोनों के लुक्स

यहां न्यूली वेड कपल रुशद राणा और केतकी वालावलकर आती हैं. रुशाद और केतकी हरे और लाल रंग में एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए. रुशाद हरे रंग के वेलवेट ब्लेजर में दिखे जबकि केतकी लाल गाउन में नजर आईं.

 

अनुपमा उर्फ ​​रूपाली गांगुली शामिल हुईं

अगर आपको लगता है कि रूपाली गांगुली शूटिंग में व्यस्त होंगी और अपने प्रियजन की शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगी, तो आप गलत हैं. रूपाली सफेद रंग के आउटफिट में थोड़ी देर से स्टनिंग लग रही थीं.

 

नुज और उनकी वाइफ

गौरव खन्ना और पत्नी आकांक्षा चमोला को सफेद रंग में ट्विनिंग करते देखा गया. गौरव को एक पीले रंग की टी में देखा गया था जिसे उन्होंने एक सफेद ब्लेज़र के साथ पेयर किया था. उन्होंने पीले रंग के जूते भी पहने थे. वहीं, आकांक्षा ने ग्लिटर वाला वाइट गाउन पहना था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐀𝐧𝐯𝐢𝐬𝐡𝐚𝐚❤️🫶 (@urvishaa11)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...