प्रसिद्ध एक्टर गोविंदा की भाजी और प्रसिद्ध कौमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी 4 महीने पहले 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ संपन्न हुई थी. दीपक एक बेटी के बाप और तलाकशुदा है . जिन्होंने बहुत ही धूमधाम से आरती सिंह के साथ विवाह रचाया. इस शादी में मामा गोविंद सहित कई सारी फिल्मी हस्तियां मौजूद थी. आरती सिंह खुद अपनी शादी से बेहद खुश भी थी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर आरती सिंह ने अपनी शादी और हनीमून की फोटो भी शेयर की.

लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगी कि वह अपनी शादी से खुश नहीं है और तलाक लेने की योजना बना रही है. इस खबर से जहां बौलीवुड में सनसनी फैल गई वही खुद आरती सिंह अपनी ही तलाक की खबर सुनकर दुखी और अचंभित हो गई. आरती सिंह के अनुसार मैं अपनी शादी से बहुत खुश हूं. कोई तलाक का इरादा नहीं है. पता नहीं कौन इस तरह की ऊलजलूल खबरें फैला रहा है. जो सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मेरी अभी नईनई शादी हुई है. भला मैं तलाक क्यों लूंगी.
